बिटिया की शादी के लिए उगाई फसल हुई जलकर खाक
On
जुगैल,सोनभद्र- जिस फसल के भरोसे गर्मियों में पुत्री का विवाह करने की कृषि मजदूर सोच रहा था वही फसल जलकर खाक हो गयी।अधिया पर जमीन लेकर दिन रात की मेहनत से तैयार हुई फसल कुछ मिनटों में ही स्वाहा हो गयी।मजदूर राम किशुन का रोना धोना देख पूरा गांव भावुक हो गया।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में ओबरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवारी के महम टोला में अरहर के खलिहान में शनिवार को आग लग गयी।आग में खलिहान में रखी लाखों रुपये की अरहर की फसल जलकर खाक हो गयी।आग किन कारणों से लगी इसका पता नही चल पाया है।जानकारी के अनुसार लगभग चार बीघा अधिया पर खेत लेकर मजदूर राम किशुन पुत्र महाबीर ने अरहर की फसल लगाई थी।कुछ दिन पूर्व फसल काट कर खलिहान में रख दिया था।शनिवार अपराह्न पूर्व लगभग 11 बजे अरहर के डाठ में आग लग गई। जिससे सारी फसल जल कर खाख हो गई। मजदूर राम किशुन के घर से लगभग दो सौ मीटर दूर खलिहान होने के कारण जब तक वह मौके पर पहुंचा तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।आग पर काबू पाते पाते फसल पूरी तरह जल गई।फसल जलते ही किशुन रोने लगा।बताया कि आगामी गर्मियों में ही उसके पुत्री का विवाह भी प्रस्तावित है।इसी फसल के भरोसे ही वह पुत्री का विवाह कर रहा था।घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की है।
Latest News
कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
14 Sep 2024 10:10:56
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...