वीके सिंह ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्यभार संभाला
नई दिल्ली- वी के सिंह ने 15 जुलाई, 2022 से आरईसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्यभार संभाला है। इस पदोन्नति से पहले वी के सिंह आरईसी में कार्यपालक निदेशक थे और निजी क्षेत्र परियोजना प्रबंधन, एंटिटी अप्रैजल एवं प्रोक्योरमेंट सहित प्रमुख कारोबारिक क्षेत्रों का पोर्टफोलियो रखते थे और आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक भी थे।
श्री सिंह ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और 33 से अधिक वर्षों के अपने शानदार करियर में, इन्होंने एनटीपीसी, पीजीसीआईएल और आरईसी जैसे प्रमुख विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आरईसी के साथ अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में, उन्होंने कुछ समय के लिए आरईसी की अनुषंगी कंपनी में प्रचालन के अलावा नीति निर्माण, परियोजना और एंटिटी अप्रैजल, कारोबार योजना, दबावग्रस्त संपत्ति प्रबंधन और समझौता ज्ञापन वार्ता सहित कंपनी के प्रमुख कार्यों में काम किया है।