उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य का जश्न

उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य का जश्न

भारत सरकार का विद्युत मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के ऊर्जा उपक्रमों तथा राज्य डिस्कॉम के सहयोग से देश भर में 25 से 30 जुलाई 2022 तक "आज़ादी का अमृत महोत्सव" (एकेएएम) के अंतर्गत भारत सरकार की "उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य - पावर @2047" पहल का जश्न मना रहा है।

FYwdp88akAE8lzy

इसी के तहत उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा फ़िरोज़ाबाद-टुंडला में उत्सव मनाया गया।जिसको सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बिजली के उत्पादन, पारेषण एवं वितरण में ऐतिहासिक सिद्धि हासिल की है। लखनऊ में भी एनटीपीसी द्वारा आयोजित 'बिजली महोत्सव' में भाग लिया।इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में हाल में हुए ऐतिहासिक कार्यों को बताया।अच्छे कार्य के लिए सभी सम्बंधित लोगों को बधाई एवं साधुवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर दोनों के परिप्रेक्ष्य में आम जनता के लिए विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा और वर्ष 2047 के लिए इन क्षेत्रों में भारत के व्यापक दृष्टिकोण को भी दर्शाया जायेगा। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा, क्यूंकि भारत उस समय अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा।

Related Posts

Latest News

जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख
जल विद्युत क्षमता का दोहन न केवल पर्यावरण के लिए हितकारी है बल्कि यह ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा...
उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण के विरोध में 06 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
यूपी सरकार ने बिजलीकर्मियों की संभावित हड़ताल से निपटने की रणनीति बनाई
कौड़ियों के मोल बिजली विभाग की अरबों-खरबों की परिसम्पत्तियाँ बेचने की चल रही साजिश
हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट पारेषण से कम होगा लाइन लॉस
2029-30 तक 1.5 बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
कोयला श्रमिकों के कल्याण में सुधार के लिए प्रतिबद्धता
68 हजार बिजली कर्मचारियों पर लटक रही छंटनी की तलवार
बिजली का निजीकरण कल्याणकारी राज्य के विरुद्ध - एआईपीएफ
हाइड्रो श्रेणी की स्वदेश में विकसित सतही हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन प्रौद्योगिकी को मान्यता