ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने के लिए क्वाड देश मिलकर काम करें-आरके सिंह
नई दिल्ली,29 जुलाई-नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा स्वच्छ हाइड्रोजन के लिए विनियमों, संहिताओं और मानकों (आरसीएस) पर क्वाड कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की सरकार और उद्योग हितधारकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि क्वाड देश मिलकर काम करें और मजबूत कोड और मानकों के लिए एक ढांचा तैयार करें।
सामंजस्यपूर्ण आरसीएस स्थापित करने के लिए मिलकर काम करते हुए, क्वाड राष्ट्र हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के वैश्विक उत्पादन का नेतृत्व करने के लिए एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठा सकते हैं।
इस दौरान एमएनआरई के दिनेश जगदाले, क्लीन एनर्जी एंड इनोवेशन के वरुण शिवराम, नासेओ के डेविड टेरी, और एरियाज के जीवन कुमार जेठानी भी शामिल रहे।
फोटो-ट्वीटर