31 जुलाई को रिकार्ड 72.42 लाख से अधिक ITR फाइल
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली।1 अगस्त - 31 जुलाई, 2022 तक वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए लगभग 5.83 करोड़ ITR फाइल किए गए।
आयकर विभाग के लिए एक ही दिन में यानी 31 जुलाई, 2022 को 72.42 लाख से अधिक ITR फाइल किए जाने का नया रिकॉर्ड बना है।
आयकर विभाग ने समय पर अनुपालन के लिए करदाताओं/हितधारकों का आभार व्यक्त किया है।
सोमवार को जारी प्रेस नोट में बताया कि 31 जुलाई को प्रति सेकेण्ड सर्वाधिक आईटीआर शाम 4.29-30 सेकेण्ड के बीच 570 भरे गए।
प्रति मिनट सबसे ज्यादा 9573 शाम 7.44 बजे तथा प्रति घंटे सर्वाधिक 5,17,030 फ़ाइल शाम 5.00 से 6 बजे के बीच भरे गए।
इससे पहले 31 जुलाई 2019 को सबसे ज्यादा 49 लाख आईटीआर भरने का रिकार्ड था।
Related Posts
Latest News
20 Feb 2025 20:44:15
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...