जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 'राजगढ़ ट्रांसमिशन लिमिटेड' प्रोजेक्ट एसपीवी के सुपुर्द
नई दिल्ली-विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में एक एनबीएफसी नवरत्न सीपीएसयू आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने 30 मई 2022 को पारेषण परियोजना के निर्माण के लिए गठित परियोजना-विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल), नामत: 'मध्यप्रदेश में एसईजेड (2500 मेगावाट) राजगढ़ में आरई परियोजनाओं से विद्युत के निष्क्रमण के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम' को 'मैसर्स जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड' को सुपुर्द किया ।
मेसर्स जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड बीपीसी (बोली प्रक्रिया समन्वयक) के रूप में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार और आरईसीपीडीसीएल की अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना की सफल बोलीदाता रही है।
एसपीवी को आरईसीपीडीसीएल के सीईओ, आर लक्ष्मणन, और आरईसीपीडीसीएल के संयुक्त सीईओ, टी एस सी बोष ने जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष (कॉर्पोरेट मामलों और विकास) सिबा नारायण नायक तथा जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं आरईसीपीडीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सुपुर्द किया।
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित मानक बोली दस्तावेजों और दिशानिर्देशों के अनुरूप ट्रांसमिशन डेवलपर्स के चयन के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से सफल बोलीदाता का चयन किया गया। इस कार्य में पचोरा पूलिंग स्टेशन पर 400/220 केवी, 3X500 एमवीए और पचोरा एसईजेड पीपी-भोपाल से 400 केवी डी/सी लाइन की संस्थापना शामिल है। एसपीवी के स्थानांतरण की तारीख से योजना के कार्यान्वयन की समय सीमा 18 महीने है।