राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की बिक्री घटी

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की बिक्री घटी

 

नई दिल्ली,6 अगस्त 2022-राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने कल अपनी पहली तिमाही का विवरण दिया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 8.92 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन किया और 7.80 मिलियन टन की बिक्री की। पिछले वर्ष की इसी अवधि में एनएमडीसी ने 8.91 मिलियन टन उत्पादन और 9.45 मिलियन टन बिक्री दर्ज की थी।

एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए 4,767 करोड़ रुपए के कारोबार, 1,946 करोड़ रुपये के कर-पूर्व मुनाफा (पीबीटी) और 1,469 करोड़ रुपये कर-पश्चात मुनाफा (पीएटी) के साथ वित्तीय स्थिरता कायम कायम रखी। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही के दौरान, कंपनी का कारोबार 6,512 करोड़ रुपये था, जबकि पीबीटी और पीएटी के आंकड़े क्रमशः 4,263 करोड़ रुपये और क्रमशः 3,193 करोड़ रुपये थे।

इन नतीजों के बारे में, एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा, "शुरुआती मानसून और मांग में कमी के कारण पहली तिमाही धीमी रही। यह सकारात्मक तथ्य है कि हमारे निरंतर तकनीकी, डिजिटल और वित्तीय विकास के परिणाम स्वरूप हम इस बात के प्रति आश्वस्त हैं कि एनएमडीसी मौजूदा चुनौतियों को कम करेगा और वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करेगा।”

 

Related Posts

Latest News

जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख
जल विद्युत क्षमता का दोहन न केवल पर्यावरण के लिए हितकारी है बल्कि यह ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा...
उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण के विरोध में 06 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
यूपी सरकार ने बिजलीकर्मियों की संभावित हड़ताल से निपटने की रणनीति बनाई
कौड़ियों के मोल बिजली विभाग की अरबों-खरबों की परिसम्पत्तियाँ बेचने की चल रही साजिश
हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट पारेषण से कम होगा लाइन लॉस
2029-30 तक 1.5 बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
कोयला श्रमिकों के कल्याण में सुधार के लिए प्रतिबद्धता
68 हजार बिजली कर्मचारियों पर लटक रही छंटनी की तलवार
बिजली का निजीकरण कल्याणकारी राज्य के विरुद्ध - एआईपीएफ
हाइड्रो श्रेणी की स्वदेश में विकसित सतही हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन प्रौद्योगिकी को मान्यता