दुनिया की सबसे पुरानी ट्रेन डकैती है काकोरी काण्ड
By TPT डेस्क
On
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पास स्थित काकोरी में ही 9 अगस्त, 1925 को देशभक्तों ने रेल विभाग की ले जाई जा रही संग्रहीत धनराशि को लूटा था था।यह घटना इतिहास में काकोरी षड्यंत्र के नाम से जानी जाती है। क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 10 लोगों ने सुनियोजित कार्रवाई के तहत यह कार्य करने की योजना बनाई। उन्होंने ट्रेन के गार्ड को बंदूक की नोंंक पर काबू कर लिया। गार्ड के डिब्बे में लोहे की तिज़ोरी को तोड़कर आक्रमणकारी दल चार हज़ार रुपये लेकर फरार हो गए।
इस डकैती में अशफाकउल्ला, चन्द्रशेखर आज़ाद, राजेन्द्र लाहिड़ी, सचीन्द्र सान्याल, मन्मथनाथ गुप्त, रामप्रसाद बिस्मिल आदि शामिल थे। काकोरी षड्यंत्र मुक़दमें ने काफ़ी लोगों का ध्यान खींचा। इसके कारण देश का राजनीतिक वातावरण आवेशित हो गया।
साभार-भारत डिस्कवरी
Related Posts
Latest News
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
08 Sep 2024 09:04:08
नई दिल्ली- पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के नवदीप ने इतिहास रचते हुए पुरुष भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण...