12 घंटे काम करने के बाद ऐसा खाना

12 घंटे काम करने के बाद ऐसा खाना

यूपी पुलिस के जवान अक्सर मेस में बनने वाले खाने को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। किसी कार्यवाही के डर से वे मामले को सार्वजनिक नहीं करते हैं। लेकिन कभी कभी पानी सिर के ऊपर से निकलने लगे तो दबे मामले भी वायरल हो जाते हैं। ताजा मामला फिरोजाबाद पुलिस का वायरल हुआ है। 

फिरोजाबाद मुख्यालय में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही मनोज कुमार ने रो रो कर खाने की बदहाली को बताया। मनोज ने कहा कि 12-12 घंटे काम करने के बाद ऐसा खाना मिलता है जिसे हम खा नहीं सकते।

उधर मामले की जांच सीओ सिटी द्वारा शुरू कर दी है,साथ ही सिपाही के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की तलवार भी लटकने लगी है। 

फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट किया है कि मैस के खाने की गुणवत्ता से संबंधित शिकायती ट्वीट का संज्ञान लेते हुए खाने की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरक्षी द्वारा इस प्रकरण में हाइवे पर बैठकर और अन्य प्रकार से अपने व्यवहार में अस्थिर चित्तता एवं अनुशासनहीनता का व्यवहार किया है। 

हालांकि पुलिस द्वारा जारी आरक्षी के संक्षिप्त विवरण में उसकी तमाम कमियों में जल्दबाजी भी देखने को मिल रही है।  पुलिस के विवरण में 14 नवंबर 2022 को लीव विदाउट पे दिखाया है। जोकि यह दिन आने में अभी काफी समय है। 

Latest News

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना 10 लाख से अधिक इंस्टालेशन की ओर पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना 10 लाख से अधिक इंस्टालेशन की ओर
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर योजना भारत के सौर ऊर्जा परिदृश्य...
2031-32 तक चरम मांग और ऊर्जा आवश्यकता लगभग 366 गीगावॉट और 2474 बीयू होगी
निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की सुगबुगाहट
जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख
निजीकरण की आड़ में छुपा है एक निजी कंपनी का बड़ा खेल ?
उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण के विरोध में 06 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
यूपी सरकार ने बिजलीकर्मियों की संभावित हड़ताल से निपटने की रणनीति बनाई
कौड़ियों के मोल बिजली विभाग की अरबों-खरबों की परिसम्पत्तियाँ बेचने की चल रही साजिश
हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट पारेषण से कम होगा लाइन लॉस
2029-30 तक 1.5 बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य