सारनी की यूनिट ने किया लगातार 200 दिन विद्युत उत्पादन

सारनी की यूनिट ने किया लगातार 200 दिन विद्युत उत्पादन

सतपुड़ा,10 अगस्त 2022- मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक-10 ने 200 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन  का नया रिकार्ड बनाया है। यह यूनिट इस वर्ष 22 जनवरी से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के इतिहास में किसी एक वित्तीय वर्ष में तीन विद्युत यूनिट ने पहली बार 200 दिनों का सतत् एवं निर्बाध विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है। 

सारनी की यूनिट क्रमांक-10 के पूर्व इसी विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक-11 और श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया (खंडवा) की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक-1 ने 200 दिनों का सतत् और निर्बाध बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया था। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक-11 ने 202 दिनों और श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट क्रमांक एक ने 233 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया था। 

यूनिट क्रमांक-10 हर क्षेत्र में आगे

  सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक-दस पूर्व  18 अगस्त 2013 को क्रियाशील हुई थी। इस दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.7 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 96.8 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 8.14 प्रतिशत, विशिष्ट कोल खपत 0.62 किलोग्राम प्रति यूनिट और विशिष्ट तेल खपत 0.03 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की यूनिट क्रमांक-10 एवं 11 मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को हासिल करते हुए निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही है।  

ऊर्जा मंत्री ने अभियंताओं और कार्मिकों को दी बधाई

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे  ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक-10 द्वारा 200 दिनों तक सतत् एवं निर्बाध बिजली उत्पादन करने पर यूनिट के अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यूनिट क्रमांक-10 के अभियंताओं और तकनीकी कार्मिकों के सामूहिक प्रयास, लगन एवं समर्पण से सतत् तथा निर्बाध बिजली उत्पादन का यह रिकार्ड संभव हुआ है। ऊर्जा मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर रहेगी।

Related Posts

Latest News

अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट
इक्विटी ट्रिक से लूट की तैयारी? 42 जनपदों की विद्युत संपत्तियां खतरे में!
भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा बायोडिग्रेडेबल वॉटर प्यूरीफायर
भारतीय रेलवे की साइलो लोडिंग से थर्मल प्लांट में कोयले का रिकॉर्ड स्टॉक