वाराणसी में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे को लेकर तेजी
By TPT डेस्क
On
वाराणसी,21 अगस्त 2022-वाराणसी में यातायात में सुगमता सहित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे को लेकर तेजी दिख रही है। योजना के प्रथम फेज़ कैंट स्टेशन से रथयात्रा के निर्माण के लिए किये गये सर्वे के बाद चयनित परिसरों व स्थलों का शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मौके पर जाकर जायज़ा लिया ।
484 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर 2023 में पूरा किया जाना है जिसकी प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है। डीएम ने टाउन प्लानर व एनएचएआई के फील्ड मैनेजर संग काशी विद्यापीठ परिसर में पड़ने वाले पिलर्स व भारत माता मंदिर परिसर में बनने वाले पिलर प्वाइंट का निरीक्षण किया।
Related Posts
Latest News
कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
03 Oct 2024 11:37:43
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...