दैनिक जल विधुत उत्पादन का बना रिकार्ड
नई दिल्ली,22 अगस्त 2022-भारी बारिश के कारण जलविधुत उत्पादन में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। जलाशयों में पानी की भारी आवक के कारण जलविधुत इकाइयों से लगातार उत्पादन कराया जा रहा है।
नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन (एनएचपीसी) और इसकी अनुषंगियों ने 21 अगस्त को 165.78 एमयू का अब तक का सर्वाधिक एकल दिन का उत्पादन हासिल किया है। एनएचपीसी ने 21.08.2022 को 127.82 एमयू का अब तक का उच्चतम दैनिक उत्पादन हासिल किया है।इससे पहले बीते 30 जुलाई को 125.94 मिलियन यूनिट उत्पादन कर रिकार्ड बनाया गया था। इसके अलावा सहयोगी एनएचडीसी ने भी 37.96 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर एकल दिन का नया रिकार्ड बनाया है।
एनएचपीसी के बारे में
वर्तमान में, एनएचपीसी लिमिटेड भारत में जलविद्युत विकास के लिए सबसे बड़ा संगठन है। एनएचपीसी में, जलविद्युत परियोजनाओं की स्थापना की अवधारणा से लेकर चालू करने तक, सभी गतिविधियां निष्पादित करने की क्षमता है । एनएचपीसी लिमिटेड ने सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी विविधीकरण किया है ।
वर्तमान में, एनएचपीसी लिमिटेड के पास 24 पावर स्टेशनों से 7071.2 मेगावाट की संस्थापित क्षमता है जिसमे संयुक्त उद्यम के माध्यम से प्राप्त की गई दो परियोजनाएं शामिल है। इन परियोजनाओं के निष्पादन के दौरान आने वाली बाधाएं जैसे प्रतिकूल भूवैज्ञानिक परिस्थितियों, कानून व्यवस्था की जटिल समस्याएं, दुर्गम एवं दूरस्थ स्थानों को ध्यान में रखते हुए, अब तक की उपलब्धि सराहनीय है ।