एसजेवीएन की एमडी ने नंगल में सौर परियोजनाओं का दौरा किया

एसजेवीएन की एमडी ने नंगल में सौर परियोजनाओं का दौरा किया

बिलासपुर-एसजेवीएन की अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूर ने अखिलेश्वर सिंह, निदेशक (वित्त) और अजय सिंह, सीईओ, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के साथ आज गांव नैहला, जिला बिलासपुर, हि.प्र. में एसजेवीएन के 15 मेगावाट नंगल फ्लोटिंग सोलर परियोजना और 18 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सोलर परियोजना स्‍थल का दौरा किया। इस अवसर पर एसजेवीएन, एसजीईएल और बीबीएमबी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

श्रीमती गीता कपूर ने नंगल जलाशय में 15 मेगावाट की नंगल फ्लोटिंग सौर परियोजना के पीवी मॉड्यूल ऐरी के प्रथम लॉन्च का उद्घाटन किया।  इस लॉन्च में 57.225 किलोवाट की कुल क्षमता के 105 मॉड्यूल को जलाशय में उनके फाईनल स्‍थल पर स्‍थापित करना और इसे स्थायी मूरिंग और एंकरिंग सिस्टम से जोड़ना शामिल है। यह परियोजना अपनी तरह की एक अनूठी परियोजना है जिसे भाखड़ा बांध के डाउनस्ट्रीम में विकसित किया जा रहा है। यह वर्तमान में उत्तरी क्षेत्र में विकसित की जा रही सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजना है। 

एसजीईएल ने बीबीएमबी की ओर से एसईसीआई द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से 15 मेगावाट की नंगल फ्लोटिंग सोलर परियोजना हासिल की है।  एसजीईएल और बीबीएमबी के मध्‍य 3.26 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए और इसे सीईआरसी द्वारा स्‍वीकृत गया।  यह परियोजना प्रथम वर्ष के दौरान लगभग 33 मिलियन यूनिट ऊर्जा और 25 वर्षों में लगभग 756 मिलियन यूनिट की संचयी ऊर्जा का उत्‍पादन करेगी। परियोजना स्‍थल से विद्युत का ट्रांसमिशन समर्पित ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से किया जाएगा जिसे बीबीएमबी द्वारा विकसित किया जा रहा है। 

इस दौरे के दौरान, श्रीमती गीता कपूर और श्री अखिलेश्वर सिंह ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैहला गांव में 18 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड सौर परियोजना का भूमि पूजन भी किया।  यह परियोजना बीबीएमबी की ओर से पीईडीए द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से एसजीईएल द्वारा प्राप्त की गई थी।  परियोजना के लिए एसजीईएल और बीबीएमबी के मध्‍य 2.63 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए।  यह परियोजना चार अलग-अलग स्थानों पर बीबीएमबी के स्वामित्व वाली भूमि पर विकसित की जा रही है।  कुल 16 मेगावाट के तीन स्थान पोंग बांध से सटे तलवाड़ा क्षेत्र में स्थित हैं और 2 मेगावाट नैहला गांव, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं। 

यह परियोजना प्रथम वर्ष के दौरान लगभग 39.42 मिलियन यूनिट ऊर्जा और 25 वर्षों में लगभग 917 मिलियन यूनिट की संचयी ऊर्जा का उत्‍पादन करेगी।  परियोजना स्‍थल से उत्‍पादित ऊर्जा का ट्रांसमिशन बीबीएमबी की समर्पित ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से किया जाएगा। 

Latest News

छह देशों को 99,150 एमटी प्याज के निर्यात की अनुमति छह देशों को 99,150 एमटी प्याज के निर्यात की अनुमति
नई दिल्ली-सरकार ने छह पड़ोसी देशों बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका को 99,150 एमटी प्याज...
ऊर्जा सुरक्षा, पहुंच और स्थिरता से जुड़े उभरते ऊर्जा परिदृश्य के प्रबंधन तरीकों पर चर्चा
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड को एसएसीई के अंतर्गत लगभग 60.5 अरब जापानी येन का हरित ऋण प्राप्त हुआ
देश की पहली बहुउद्देशीय हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना का उद्घाटन
नवीन और उभरती नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए नवोन्वेषी वित्तपोषण समाधानों की आवश्यकता पर बल
केएबीआईल ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज क्षेत्र में भूभौतिकीय जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीएसआईआर-एनजीआरआई के साथ एक समझौता किया
आरईसी लिमिटेड जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू जल विद्युत परियोजना के लिए सावधि ऋण के रूप में ₹1,869 करोड़ प्रदान करेगी
कोयला और लिग्नाइट खदानों की परतों की वार्षिक ग्रेड की घोषणा
भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी को परिचालित किया गया
विश्व ऊर्जा कांग्रेस-2024 में भारत की भागीदारी