इरेडा ने 23,921.06 करोड़ रुपये का ऋण आवंटन किया

 इरेडा ने 23,921.06 करोड़ रुपये का ऋण आवंटन किया

कोच्चि,28 अगस्त 2022-राज्यों की अक्षय ऊर्जा एजेंसियों का संघ (एरियास) का 8वां स्थापना दिवस समारोह 27 अगस्त को कोच्चि में आयोजित किया गया। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने समारोह का उद्घाटन किया।

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) को 2021-22 के दौरान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एरियास से पुरस्कार मिला। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने आज केरल के विद्युत मंत्री के. कृष्णनकुट्टी और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी की उपस्थिति में इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास को पुरस्कार प्रदान किया।

image00121OY

इरेडा को वर्ष 2021-22 के दौरान गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के बीच अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सबसे अ​धिक ऋण आवंटन एवं वितरित के कारण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। इरेडा ने वित्त वर्ष 2021-22 में 23,921.06 करोड़ रुपये का ऋण आवंटन किया जो अब तक का सर्वा​धिक है। यह पिछले वर्ष आवंटित 11,001.30 करोड़ रुपये के मुकाबले 117.44 प्रतिशत अ​धिक है। इससे पहले सर्वा​धिक ऋण आवंटन वित्त वर्ष 2021-22 में 16,070.82 करोड़ रुपये रहा था जो इससे पिछले वर्ष आवंटित 8,828.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 82.04 फीसदी अ​धिक था।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में इरेडा के सीएमडी ने कहा, 'हम अपने कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों के साथ-साथ एमएनआरई एवं भारत सरकार के मार्गदर्शन एवं समर्थन के बिना इन शानदार ऊंचाई तक नहीं पहुंच सकते। हम इस पुरस्कार के लिए इरेडा का चयन करने के लिए एमएनआरई और एरियास का आभारी हैं। वर्ष 2030 तक 50 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य एवं अन्य एजेंसियों की भूमिका, जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण है।'

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पहल पर 2014 में अक्षय ऊर्जा एजेंसियों का संघ (एरियास) की स्थापना की गई थी। अक्षय ऊर्जा के लिए काम करने वाली सभी राज्य नोडल एजेंसियां एरियास की सदस्य हैं। एरियास के 8वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किए गए।

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक