रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई

गर्मी में प्रदेश की जनता को मिलेगी राहत

रिकॉर्ड समय में चालू  की गई इकाई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई

सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई छठवीं इकाई को गुरुवार सुबह पांच बजे सफलता पूर्वक ग्रिड से सिंक्रोनाइज कर लिया गया। इस इकाई से लगभग पूर्ण क्षमता के साथ प्रदेश को बिजली आपूर्ति शुरू होने लगी है।
 
विदित हो कि इस इकाई के जनरेटर स्टेटर तथा रोटर दोनो को बदलना पड़ा था।रोटर मेसर्स एनटीपीसी ,झज्जर से आने के बाद परियोजना प्रमुख इं जेपी कटियार तथा महाप्रबंधक द इं विजय बहादुर के कुशल निर्देशन में डी परियोजना के अधिकारियों तथा मेसर्स भेल के इं शोभन मलाना,इं अमित पाण्डेय,इं सूर्यबली,इं सुरेंद्र सिंह, इं विकास पांडेय आदि के द्वारा दिन रात युद्ध स्तर पर लगकर इस इकाई के रिवाइवल का कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा कर इकाई को समय से चालू करा दिया गया।
इससे पूर्व गत चार नवंबर से वार्षिक अनुरक्षण हेतु बंद की गई 500 मेगावाट ब ताप की पांचवीं इकाई भी इसी माह छह मार्च से लगभग पूर्ण क्षमता से चलने लगी है। मार्च की गर्मी शुरू होने से पूर्व बिजलीघरों की अनुरक्षण एवं तकनीकी कारणों से बंद चल रही इकाइयों को युद्ध स्तर पर कार्य कर चालू करने के निर्देश प्रबन्धन ने जारी किए हैं। 
 
इसी क्रम में लगभग तीन महीने से बंद चल रही 500 मेगावाट की दोनो इकाइयों के चालू  हो जाने से निगम ने अब राहत की सांस ली है। इन दोनों इकाई के चालू होने के कारण भीषण गर्मी से पूर्व प्रदेश को 1000 मेगावाट सस्ती बिजली आपूर्ति होने लगी है।
 
छठवीं इकाई के लाइट अप के दौरान मुख्य महाप्रबंधक इं. जेपी कटियार,महाप्रबंधक 'द' इं विजय बहादुर चौधरी,अधीक्षण अभियंता इं वीके सिंह,इं प्रमोद कुमार,इं अजय अग्रवाल,इं गजेंद्र सिंह,इं चंद्र विजय,अधिशासी अभियंता इं एसके रजक,इं मनोज वर्मा, इं मनोज यादव, इं आरके सिंह,इं अशोक कुमार,सहायक अभियंता इं कुमार अभिषेक,इं मृदु रंजन श्रीवास्तव,इं सूर्य प्रताप सिंह,इं विश्वाश गौतम,इं अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।

Latest News

अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट
इक्विटी ट्रिक से लूट की तैयारी? 42 जनपदों की विद्युत संपत्तियां खतरे में!
भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा बायोडिग्रेडेबल वॉटर प्यूरीफायर
भारतीय रेलवे की साइलो लोडिंग से थर्मल प्लांट में कोयले का रिकॉर्ड स्टॉक