भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 15,539.9 मेगावॉट (MW) तक पहुँचा दिया है। यह भारत की किसी भी निजी कंपनी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी परिचालित अक्षय ऊर्जा क्षमता है। कंपनी की इस क्षमता में 11,005.5 मेगावॉट सौर ऊर्जा, 1,977.8 मेगावॉट पवन ऊर्जा और 2,556.6 मेगावॉट हाइब्रिड (सौर-पवन मिश्रित) ऊर्जा शामिल है। इस उपलब्धि के साथ अदानी ग्रीन दुनिया की शीर्ष 10 नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में शामिल हो गई है। कंपनी के अनुसार, यह ऊर्जा क्षमता लगभग 79 लाख घरों की बिजली जरूरतों को पूरा कर सकती है और सालाना लगभग 2.86 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोकने में सहायक होगी। अदानी ग्रीन की यह बड़ी उपलब्धि गुजरात के कच्छ जिले में स्थित खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के कारण संभव हुई है, जहाँ कंपनी ने अब तक 5,355.9 मेगावॉट की क्षमता चालू कर दी है। यह पार्क दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क बनने की दिशा में अग्रसर है। अदानी ग्रीन का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 50,000 मेगावॉट (50 गीगावॉट) नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने का है। कंपनी का कहना है कि यह पहल भारत के हरित ऊर्जा मिशन और कार्बन न्यूट्रल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस उपलब्धि के बाद कंपनी को शेयर बाजार में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और निवेशकों का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। ये भी पढ़ें - अडानी समूह खवड़ा में बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क