एसजेवीएन ने 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियेाजना से 220 केवी डी/सी सिंगल ज़ेबरा, ट्रांसमिशन लाइन के निर्माणार्थ अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए

एसजेवीएन ने 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियेाजना से 220 केवी डी/सी सिंगल ज़ेबरा, ट्रांसमिशन लाइन के निर्माणार्थ अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली,26 जुलाई 2022- सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने आज मैसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड मुंबई के साथ 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना (जिला हमीरपुर, (हि.प्र.) स्विचयार्ड से सुजानपुर क्षेत्र (हि.प्र.) में 220 केवी एचपीपीटीसीएल नेटवर्क तक, 220 केवी डी/सी सिंगल ज़ेबरा ट्रांसमिशन लाइन के निर्माणार्थ एक अनुबंध समझौता हस्‍ताक्षरित किया। 

श्री शर्मा ने कहा कि 47.40 करोड़ रुपए की लागत के इस कार्य में फरवरी2024 तक ट्रांसमिशन लाईन को प्रारंभ से अंत तक कमीशन करना शामिल है। 

अनुबंध समझौते पर सुशील शर्मानिदेशक (विद्युत) एसजेवीएन की गरिमामयी उपस्थिति में सलिल शमशेरी, कार्यकारी निदेशक (विद्युत संविदा)एसजेवीएन तथा मैसर्स केईसी के मुख्य प्रबंधक (बिक्री और निविदा),अनिल कालिया द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एसजेवीएन तथा मैसर्स केईसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

श्री शर्मा ने बताया कि यह पावर ट्रांसमिशन लाइन एसजेवीएन को 66 मेगावाट डीएसएचईपी से उत्पादि‍त विद्युत को एचपीपीटीसीएल नेटवर्क में ट्रांसमिट करने में सक्षम बनाएगी। धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना को 304 मि.यू. वार्षिक विद्युत उत्‍पादन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह परियोजना एसजेवीएन के विविध पोर्टफोलियो को मजबूत करने की दिशा में एक और माईलस्‍टोन है तथा राष्ट्र को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

 

Related Posts

Latest News

जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख
जल विद्युत क्षमता का दोहन न केवल पर्यावरण के लिए हितकारी है बल्कि यह ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा...
उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण के विरोध में 06 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
यूपी सरकार ने बिजलीकर्मियों की संभावित हड़ताल से निपटने की रणनीति बनाई
कौड़ियों के मोल बिजली विभाग की अरबों-खरबों की परिसम्पत्तियाँ बेचने की चल रही साजिश
हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट पारेषण से कम होगा लाइन लॉस
2029-30 तक 1.5 बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
कोयला श्रमिकों के कल्याण में सुधार के लिए प्रतिबद्धता
68 हजार बिजली कर्मचारियों पर लटक रही छंटनी की तलवार
बिजली का निजीकरण कल्याणकारी राज्य के विरुद्ध - एआईपीएफ
हाइड्रो श्रेणी की स्वदेश में विकसित सतही हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन प्रौद्योगिकी को मान्यता