एसजेवीएन ने 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियेाजना से 220 केवी डी/सी सिंगल ज़ेबरा, ट्रांसमिशन लाइन के निर्माणार्थ अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए
नई दिल्ली,26 जुलाई 2022- सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने आज मैसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड मुंबई के साथ 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना (जिला हमीरपुर, (हि.प्र.) स्विचयार्ड से सुजानपुर क्षेत्र (हि.प्र.) में 220 केवी एचपीपीटीसीएल नेटवर्क तक, 220 केवी डी/सी सिंगल ज़ेबरा ट्रांसमिशन लाइन के निर्माणार्थ एक अनुबंध समझौता हस्ताक्षरित किया।
श्री शर्मा ने कहा कि 47.40 करोड़ रुपए की लागत के इस कार्य में फरवरी, 2024 तक ट्रांसमिशन लाईन को प्रारंभ से अंत तक कमीशन करना शामिल है।
अनुबंध समझौते पर सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत) एसजेवीएन की गरिमामयी उपस्थिति में सलिल शमशेरी, कार्यकारी निदेशक (विद्युत संविदा), एसजेवीएन तथा मैसर्स केईसी के मुख्य प्रबंधक (बिक्री और निविदा),अनिल कालिया द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एसजेवीएन तथा मैसर्स केईसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने बताया कि यह पावर ट्रांसमिशन लाइन एसजेवीएन को 66 मेगावाट डीएसएचईपी से उत्पादित विद्युत को एचपीपीटीसीएल नेटवर्क में ट्रांसमिट करने में सक्षम बनाएगी। धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना को 304 मि.यू. वार्षिक विद्युत उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह परियोजना एसजेवीएन के विविध पोर्टफोलियो को मजबूत करने की दिशा में एक और माईलस्टोन है तथा राष्ट्र को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।