अडानी ग्रुप 70 अरब डॉलर के हरित निवेश के हिस्से के रूप में 3 गीगा फैक्ट्रियों का निर्माण करेगा
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली,7 सितंबर 2022-गौतम अडानी ने बुधवार को कहा कि उनका समूह 2030 तक स्वच्छ ऊर्जा में 70 अरब डॉलर के निवेश के हिस्से के रूप में सौर मॉड्यूल, पवन टरबाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र बनाने के लिए तीन गीगा कारखानों का निर्माण करेगा।उन्होंने यूएसआईबीसी ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड प्राप्त करने के बाद यह बात कही।
उन्होंने कहा, यह अडानी समूह की मौजूदा 20 GW क्षमता के साथ-साथ 2030 तक 30 लाख टन हाइड्रोजन को जोड़ने के लिए अतिरिक्त 45 GW नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करेगा।
Latest News
कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
03 Oct 2024 11:37:43
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...