देश में सबसे कम बारिश वाले सभी दस जिले यूपी के
नई दिल्ली,14 सितंबर 2022-चालू मानसून सत्र में अब मात्र 15 दिन ही शेष बचे हैं लेकिन अभी भी कई राज्य बारिश का इन्तजार कर रहे हैं। सबसे बुरी हालत देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश(यूपी) की बनी हुयी है। देश में सबसे कम बारिश वाले 10 जिले सभी उत्तर प्रदेश के ही हैं। इन सभी जिलों में 70 फीसद से कम बारिश हुयी है। 13 सितंबर 2022 तक यूपी में सामान्य से 46 फीसद कम बारिश हुयी है।देश के सबसे बड़े सूबे के लगभग 50 जिलों की हालत खराब है।जिसके कारण प्रदेश के बड़े क्षेत्र में इस बार धान की बोआई नहीं हो पायी है।
उत्तर प्रदेश की हालत नाजुक
प्रदेश के कुल 42 जिलों में 50 फीसद से कम बारिश हुयी है।पूरे देश में यूपी के गाजियाबाद,फर्रुखाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सबसे कम बारिश हुयी है। तीनो जिलों में क्रमशः सामान्य से 81 फीसद,80 फीसद एवं 79 फीसद कम बारिश हुयी है। गाजियाबाद में मात्र 82.5 मिलीमीटर एवं गौतम बुद्ध नगर में 93 मिलीमीटर ही बारिश हुयी है।
इसके अलावा रामपुर में 74 फीसद,कानपुर देहात और ज्योतिबाफुले नगर में 72 फीसद,बागपत में 71 फीसद,कुशीनगर और शाहजहांपुर में 70 फीसद एवं चंदौली और जौनपुर में 69 फीसद कम बारिश हुयी है। 13 सितंबर 2022 तक देश के कुल 27 जनपदों में 60 फीसद से कम बारिश हुई है। इनमें 19 जिले अकेले यूपी के हैं।