35 मोबाइल बरामद , खिल उठे लोगों के चेहरे
सोनभद्र(उ.प्र),14 सितंबर 2022-वैसे तो खाकी का नाम आते ही आम जनमानस में रौबदार व डर का माहौल सामने आने लगता है लेकिन जिले की पुलिस लाइन में जब एक साथ 35 लोगों के चेहरे पर मुस्कान आयी तो उसका कारण ये खाकी ही रही।
मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विभिन्न इलाकों से अपने मोबाइल खोने व गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ने एक सर्विलांस टीम गठित की थी ।क्षेत्राधिकारी अपराध संजीव कटियार के नेतृत्व में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह व एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह की टीम ने अथक प्रयास करके जिले के विभिन्न इलाकों से इन 35 मोबाइल की बरामदगी की।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि सबसे पुराने पिछले 6 माह पूर्व तक के मोबाइल इस टीम के द्वारा वापस दिलाने में सफलता हासिल की गयी है जो काफी प्रसंशनीय है। इन सभी 35 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट की बाजार में कीमत 4 लाख रुपये से अधिक है। वही सब्जी बाजार में, रास्ते मे या किन्ही कारणों वश अपना मोबाइल खो चुके कई पीड़ित तो अब इसे पाने की आशा तक खो चुके थे लेकिन जब पुलिस अधीक्षक ने उनको उनका मोबाइल उनके हाथों में सौंपा तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक गये।