सौतेले भाई बहनों के साथ किशोरी ने सैकड़ो फुट ऊपर से कूद कर दी जान

सौतेले भाई बहनों के साथ किशोरी ने सैकड़ो फुट ऊपर से कूद कर दी जान

सोनभद्र,16 सितम्बर 2022- जिले के नक्सल प्रभावित रहे मांची थाना के पनौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के सोमा गांव में एक किशोरी ने दो मासूम भाई और बहन के साथ आत्महत्या कर ली है। गांव के पास से गुजर रही पहाड़ी नदी में तीनों एक हजार फीट की ऊंचाई से कूद गए। तीन दिन से तीनों लापता थे। गुरुवार की शाम उनके शव मिलने पर मामले की जानकारी हुई। घटना का कारण सौतेली मां का रवैया बताया जा रहा है।

देर रात तक सीओ सदर राहुल पांडेय सहित मांची थाना की पुलिस मौके पर शव को पहाड़ी नदी से निकलवाने में लगी हुई थी। बताया जाता है कि जिस जगह पर तीनों के शव मिले हैं, वह सड़क से लगभग एक हजार फिट नीचे गहराई में है।

घटना के बारे में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सोमा गांव निवासी अमरेश उरांव ने पहली पत्नी के मरने के बाद दूसरी शादी की है। पहली पत्नी से उसके एक लड़की कृष्णा उरांव थी। उसकी उम्र तकरीबन 16-17 साल के करीब थी जिसकी अपनी सौतेली मां से बनती नही थी और वह उससे डेढ़ साल से नाराज चल रही थी। मंगलवार को उसके घर में मछली बनी थी, जो कि उसे खाने को नहीं मिली। इसी बात पर नाराज होकर कृष्णा अपनी सौतेले भाई और बहन को लेकर घर से निकल गई।

तीनों के लापता होने को लेकर सौतेली मां ने बुधवार को मांची थाना में तहरीर दी थी। सीओ के अनुसार गुरुवार की शाम को उसका शव गांव के पास स्थित भैंखा खोह दह में देखा गया। उसके साथ पांच साल का चंदन और तीन साल की उजाला भी मृत अवस्था में मिले जो कि कृष्णा उरांव की सौतेली मां के बच्चे थे। सीओ ने बताया कि मौके पर ग्रामीणों ने यह चर्चा थी कि कृष्णा उरांव ने अपनी सौतेली मां के व्यवहार से त्रस्त हो अपने दोनों छोटे सौतेले भाइयों के साथ आत्महत्या कर ली। सीओ ने कहा कि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Related Posts

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़