सौतेले भाई बहनों के साथ किशोरी ने सैकड़ो फुट ऊपर से कूद कर दी जान

सौतेले भाई बहनों के साथ किशोरी ने सैकड़ो फुट ऊपर से कूद कर दी जान

सोनभद्र,16 सितम्बर 2022- जिले के नक्सल प्रभावित रहे मांची थाना के पनौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के सोमा गांव में एक किशोरी ने दो मासूम भाई और बहन के साथ आत्महत्या कर ली है। गांव के पास से गुजर रही पहाड़ी नदी में तीनों एक हजार फीट की ऊंचाई से कूद गए। तीन दिन से तीनों लापता थे। गुरुवार की शाम उनके शव मिलने पर मामले की जानकारी हुई। घटना का कारण सौतेली मां का रवैया बताया जा रहा है।

देर रात तक सीओ सदर राहुल पांडेय सहित मांची थाना की पुलिस मौके पर शव को पहाड़ी नदी से निकलवाने में लगी हुई थी। बताया जाता है कि जिस जगह पर तीनों के शव मिले हैं, वह सड़क से लगभग एक हजार फिट नीचे गहराई में है।

घटना के बारे में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सोमा गांव निवासी अमरेश उरांव ने पहली पत्नी के मरने के बाद दूसरी शादी की है। पहली पत्नी से उसके एक लड़की कृष्णा उरांव थी। उसकी उम्र तकरीबन 16-17 साल के करीब थी जिसकी अपनी सौतेली मां से बनती नही थी और वह उससे डेढ़ साल से नाराज चल रही थी। मंगलवार को उसके घर में मछली बनी थी, जो कि उसे खाने को नहीं मिली। इसी बात पर नाराज होकर कृष्णा अपनी सौतेले भाई और बहन को लेकर घर से निकल गई।

तीनों के लापता होने को लेकर सौतेली मां ने बुधवार को मांची थाना में तहरीर दी थी। सीओ के अनुसार गुरुवार की शाम को उसका शव गांव के पास स्थित भैंखा खोह दह में देखा गया। उसके साथ पांच साल का चंदन और तीन साल की उजाला भी मृत अवस्था में मिले जो कि कृष्णा उरांव की सौतेली मां के बच्चे थे। सीओ ने बताया कि मौके पर ग्रामीणों ने यह चर्चा थी कि कृष्णा उरांव ने अपनी सौतेली मां के व्यवहार से त्रस्त हो अपने दोनों छोटे सौतेले भाइयों के साथ आत्महत्या कर ली। सीओ ने कहा कि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Related Posts

Latest News

चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज ने विज्ञान के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ा है। इसके अनुप्रयोग तापीय...
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन