निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का आज है जन्मदिन

निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का आज है जन्मदिन

भारतीय हिन्दी फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक महेश भट्ट का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 20 सितंबर, 1948 को हुआ था। उनके शुरुआती निर्देशन करियर के दौरान उन्‍होंने कई बहुप्रशंसित फिल्‍में दी हैं जैसे अर्थ, सारांश, जानम, नाम, सड़क, जख्‍म।यह अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ कब्ज़ा (1988) नामक फ़िल्म के निर्माण के साथ ही निर्माता भी बन गए। महेश भट्ट हमेशा नए प्रतिभाशाली कलाकारों को बढ़ावा देते हैं।

26 साल की उम्र में महेश भट्ट ने निर्देशक के तौर पर फिल्‍म 'मंजिलें और भी हैं' से बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया। इसके बाद 1979 में आई 'लहू के दो रंग' जिसमें शबाना आज़मी और विनोद खन्ना मुख्‍य भूमिका में थे, इसने 1980 के फिल्‍मफेयर अवार्ड्स में दो पुरस्‍क‍ार जीते। फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर औसत से ऊपर प्रदर्शन किया। उनकी पहली बड़ी हिट 'अर्थ' थी। इसके बाद उनकी 'जानम' और 'नाम' को भी काफी पसंद किया गया।

ऐसा कहा जाता है कि इन फिल्‍मों से उन्‍होंने अपने व्‍यक्तिगत जीवन को पर्दे पर उकेरने की कोशिश की। फिल्‍म 'सारांश' को भी लोगों ने काफी पसंद किया और अनुपम खेर के जीवन की भी यह अहम फिल्‍म रही। सारांश को 14वें मॉस्‍को इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में भी प्रवेश मिला था। 1987 में वे निर्माता बन गए जब उन्‍होंने अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर 'विशेष फिल्‍म्स' नाम से अपना प्रोडक्‍शन हाऊस शुरू कर दिया।

हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के वे जाने माने निर्देशक बन गए जब उन्‍होंने डैडी, आवारगी, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, गुमराह जैसी फिल्‍में दीं। वे मुकेश भट्ट के साथ फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाऊस 'विशेष फिल्‍म्स' के सह-मालिक हैं। वे यूएस नानप्राफिट टीचएड्स के सलाहकार मंडल के सदस्‍य भी हैं। महेश भट्ट पुणे स्थित भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

प्रमुख फ़िल्में


मंजिलें और भी हैं
लहू के दो रंग
अर्थ
सारांश
नाम
कब्‍जा
डैडी
आवारगी
जुर्म
आशिकी
स्‍वयं
सर
हम हैं राही प्‍यार के
क्रिमिनल
दस्‍तक
तमन्‍ना
डुप्लिकेट
जख्‍म
कारतूस
संघर्ष
राज
मर्डर
रोग
जहर
कलयुग
गैंग्‍सटर
वो लम्‍हे
तुम मिले
जिस्‍म 2
मर्डर 3

साभार-भारत डिस्कवरी 

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान