एनटीपीसी का स्थापना दिवस मनाया गया
नई दिल्ली,7 नवंबर 2022-भारत के विकास को ऊर्जा प्रदान करते हुए विश्व की अग्रणी विद्युत कंपनी बनने की और अग्रसर नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया। कम्पनी के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गुरदीप सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित किया और एनटीपीसी के निदेशकों और अधिकारियों की उपस्थिति में झंडा फहराया।
देश भर में मौजूद एनटीपीसी की तमाम परियोजनाओं में भी धूम धाम से स्थापना दिवस मनाया गया।
बिहार के भागलपुर स्थित कहलगाँव सुपर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा आज एनटीपीसी स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने प्रशासनिक भवन परिसर में झंडा फहराया और अपने संबोधन में एनटीपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
स्थापित क्षमता
एनटीपीसी समूह की वर्तमान स्थापित क्षमता 70,254 मेगावाट है (संयुक्त उद्यमों/सहायक कम्पनियों के माध्यम से 14,365 मेगावाट सहित), जिसमें 53 एनटीपीसी स्टेशन (23 कोयला आधारित स्टेशन, 7 गैस आधारित स्टेशन, 1 जलविद्युत स्टेशन, 1 लघु जलविद्युत, 18 सोलर पीवी, 1 पवन आधारित स्टेशन और 26 संयुक्त उद्यम स्टेशन (23 कोयला आधारित, 4 गैस आधारित, 8 जलविद्युत, 1 लघु जल विद्युत, 2 पवन और 2 सोलर पीवी) शामिल हैं।
24 कोयला आधारित विद्युत स्टेशनों के साथ एनटीपीसी देश में सबसे बड़ी तापीय विद्युत उत्पादन कंपनी है। कंपनी में कोयला आधारित संस्थापित क्षमता 46,410 मेगावॉट है।