आदिवासी बाहुल्य जुगैल में सरकार आपके द्वार के तहत पहुंचे जिलाधिकारी

आदिवासी बाहुल्य जुगैल में सरकार आपके द्वार के तहत पहुंचे जिलाधिकारी

सोनभद्र,9 जनवरी 2023-उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े जनपदों में शुमार सोनभद्र जनपद के कई विकास खंडों में विकास के  साथ जनसमस्या अभी भी चुनौती पेश कर रही है। ऐसे में प्रशासन तय कार्यक्रमों के माध्यम से स्थिति का लगातार आकलन कर रहा है।सोनभद्र के सबसे पिछड़े माने जाने वाले चोपन विकास खंड को लेकर प्रशासन के सामने चुनौती बनी रहती है।  उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में एक जुगैल ग्राम पंचायत इसी विकास खंड का हिस्सा है। लगभग 75 टोलों वाला यह ग्राम पंचायत पिछले सात दशकों से आम बुनियादी समस्याओं से जूझता रहा है। यहां अभी भी पंचायत के दर्जनों टोलों में बिजली,पानी,सड़क,चिकित्सा जैसी समस्याएं अपने पैर जमाये हुए हैं। बहरहाल इन परिस्थितियों के बीच ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन लगातार जुगैल पर नजरें बनाये हुए है।

पिछले दो वर्षों के दौरान इस ग्राम पंचायत की भूमिका काफी सकारात्मक दिशा की ओर है। 9 जनवरी को सोनभद्र के जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जुगैल पहुंचे। यहां समाधान शिविर में सीधे ग्रामीणों से जहाँ रूबरू हुए वहीँ ग्राम पंचायत प्रशासन की प्लानिंग को भी समझा।उन्होंने ग्राम पंचायत के नवनिर्मित सचिवालय की जमकर प्रशंसा की।  इस दौरान जुगैल ग्राम प्रधान सुनीता यादव ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने तमाम समस्याओं सहित पंचायत के विकास की रूप-रेखा बताई। 

5

स्वास्थ्य पर किया फोकस 

समाधान शिविर में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर विशेष फोकस किया।  उपस्थित ग्रामीणों को कुपोषण के बारे में विशेष तौर पर समझाया गया।  गर्भवती महिलाओं को सभी जांच करवाने सहित टीके को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान बताया गया कि जुगैल के अधिकांश क्षेत्र में पानी में आयरन बहुत ज्यादा है,जिसके लिए बहुत जल्दी एसे ग्राम पंचायतों में फ़िल्टर कीट लगाए जाएंगे। जिससे पानी लाल नहीं होगा, यह किट बाल्टी के आकार का है जो ग्रामीणों में बंटेगा। इस दौरान ज्यादा दूरी पर मौजूद सरकारी गल्ले की दुकान को अपेक्षित दूरी पर किया जाएगा। बताया कि किसान सम्मान निधि से जिसका पैसा नहीं आ रहा है वे किसान अपना केवाईसी करा लें। शिविर में बताया गया कि ओडीएफ प्लस की शुरुआत जुगैल ग्राम पंचायत से किया गया है। जिसमें अपनी प्लास्टिक अपनी जिम्मेदारी,गीला कचरा, सूखा कचरा के तहत अपेक्षित व्यवस्था किया गया है। 

8

500 कंबल का वितरण 

ग्राम समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत जुगैल के जरूरतमंद 500 ग्रामीणों में कम्बल का किया गया। जिलाधिकारी ने तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपेडिया के स्मार्ट क्लास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र-छात्रों के बौद्धिक स्तर का जायजा लिया।  परिसर में साफ सफाई व बेहतर शिक्षा देने हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायत जुगैल में ही निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके निर्माण से ग्रामवासियों को अपने कूड़ों के निस्तारण में सहूलियत होगी।  ग्राम पंचायत जुगैल के अमृत सरोवर का भी  आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर के सुंदरीकरण करने, साफ सफाई रखने व पौध रोपित करने हेतु संबधित को निर्देशित किया गया। 

6

इस दौरान डीपीआरओ विशाल सिंह ,ओबरा एसडीएम राजेश कुमार,,मनीष मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी चोपन, एडीओ पंचायत अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ग्राम पंचायत सचिव दीपक पाण्डेय सिंह सहित तमाम पंचायत सदस्य मौजूद रहे। 



 

Related Posts

Latest News

भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नई दिल्ली- पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के नवदीप ने इतिहास रचते हुए पुरुष भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण...
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए
मछली उत्पादन में भारत ने लगाई जोरदार उछाल
धर्मबीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता स्वर्ण पदक
सचिन खिलाड़ी ने शॉट पुट में रचा इतिहास
वैज्ञानिकों ने शास्त्रीय और क्वांटम गुरुत्व को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया