एनएचपीसी ने 9 महीनों के दौरान कर पश्चात एकल लाभ में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,9 फरवरी 2023-एनएचपीसी ने तीसरी तिमाही और 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त हुए नौ महीने के लिए अपने एकल और समेकित अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। कर पश्चात एकल लाभ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुए नौ महीनों के दौरान 2978 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हुए नौ महीने के दौरान 3264 करोड़ रुपये हो गया है। नौ महीनों के दौरान कर पश्चात समेकित लाभ 3056 करोड़ रुपये से छह प्रतिशत बढ़कर 3247 करोड़ रुपये हो गया है।
7 फरवरी, 2023 को आयोजित बोर्ड बैठक में निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान प्रति शेयर 1.31 रुपये के अंतरिम लाभांश की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 1.40 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
Related Posts
Latest News
14 Jan 2025 19:10:08
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...