यूपी में हड़ताल के कारण पांच विधुत उत्पादन इकाइयां बंद

कुल 1030 मेगावाट उत्पादन हुआ कम

यूपी में हड़ताल के कारण पांच विधुत उत्पादन इकाइयां बंद

फोटो-अनपरा ताप बिजली घर में 16 घंटे की ड्यूटी से थके बिजली कर्मी कंट्रोल रूम में जमीन पर लेटे हुए

लखनऊ,17 मार्च 2023-यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। हड़ताल के कारण शुक्रवार सुबह तक उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम की एक हजार मेगावाट से ज्यादा क्षमता की इकाइयों को बंद करना पड़ा है।निगम की ओबरा,अनपरा एवं परीछा की कुल पांच इकाइयां बंद हुयी है।  ओबरा, अनपरा और हरदुआगंज में संध्या पाली के बिजली कर्मियों को लगातार 16 घण्टे जबरन रोकने का भी मामला आक्रोश का रूप धारण कर लिया है। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि भूखे प्यासे बिजली कर्मियों को एक प्रकार से बंधक बनाकर कार्य कराया गया।

  ओबरा ताप बिजली घर में 200-200 मेगावॉट क्षमता की 9 व 11 नम्बर इकाइयां बिजली कर्मियों की उपलब्धता न होने के कारण बन्द किया गया है । अनपरा ए में 210-210 मेगावॉट क्षमता की  1 व 2 नंबर इकाइयां बन्द की गयी हैं। ओबरा व आनपारा में अन्य इकाइयों का संचालन एन टी पी सी के लोग कर रहे हैं। 

1a

 संघर्ष समिति ने बताया कि पारीछा में सभी बिजली कर्मी बाहर आ गए हैं। इकाइयों का संचालन रिलायंस व बजाज  के लोग कर रहे हैं। परीक्षा में 210 मेगावॉट की  4 नंबर इकाई बंद कर दी गई है।हरदुआगंज में एन टी पी सी के लोग आ गए हैं किंतु 660 मेगावॉट की इकाई पर बिजली कर्मियों को 16 घंटे से रोक कर रखा गया था। अब हरदुआगंज में भी सभी बिजली कर्मी बाहर आ गए हैं। इस प्रकार 16-17 घंटे के बाद सभी ताप बिजली घरों से सभी बिजली कर्मी बाहर आ गए हैं और शत प्रतिशत हड़ताल है।बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते 1030 मेगावॉट क्षमता की इकाइयां अब तक ठप्प हो गई हैं।
  
 
 
 

 

Latest News

सड़क कनेक्टिविटी के मामले में उधमपुर जिला देश के शीर्ष तीन जिलों में शामिल सड़क कनेक्टिविटी के मामले में उधमपुर जिला देश के शीर्ष तीन जिलों में शामिल
उधमपुर-केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत उधमपुर...
एनटीपीसी ने ब्रैंडन हॉल समूह के प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता पुरस्कारों में दो रजत पुरस्कार जीते
इरेडा ने रिटेल प्रभाग का शुभारंभ किया
आरईसी ने जर्मनी के केएफडब्ल्यू बैंक के साथ 200 मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये
इटली ने भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित एडमिरल कप 2023 जीता
बिना उंगलियों वाले व्यक्ति को आधार के लिए नामांकित किया गया
सीओपी 28 सम्मेलन में एनएमसीजी ने अमेरिका के एमआरसीटीआई के साथ समझौता किया
आसियान महिला शांतिरक्षकों के लिए टेबल-टॉप अभ्यास
कोयला खदानों में ड्रोन की संभावित तैनाती पर काम
4.5 लाख टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए बोली प्रक्रिया शुरू