यूपी में हड़ताल के कारण पांच विधुत उत्पादन इकाइयां बंद

कुल 1030 मेगावाट उत्पादन हुआ कम

यूपी में हड़ताल के कारण पांच विधुत उत्पादन इकाइयां बंद

फोटो-अनपरा ताप बिजली घर में 16 घंटे की ड्यूटी से थके बिजली कर्मी कंट्रोल रूम में जमीन पर लेटे हुए

लखनऊ,17 मार्च 2023-यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। हड़ताल के कारण शुक्रवार सुबह तक उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम की एक हजार मेगावाट से ज्यादा क्षमता की इकाइयों को बंद करना पड़ा है।निगम की ओबरा,अनपरा एवं परीछा की कुल पांच इकाइयां बंद हुयी है।  ओबरा, अनपरा और हरदुआगंज में संध्या पाली के बिजली कर्मियों को लगातार 16 घण्टे जबरन रोकने का भी मामला आक्रोश का रूप धारण कर लिया है। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि भूखे प्यासे बिजली कर्मियों को एक प्रकार से बंधक बनाकर कार्य कराया गया।

  ओबरा ताप बिजली घर में 200-200 मेगावॉट क्षमता की 9 व 11 नम्बर इकाइयां बिजली कर्मियों की उपलब्धता न होने के कारण बन्द किया गया है । अनपरा ए में 210-210 मेगावॉट क्षमता की  1 व 2 नंबर इकाइयां बन्द की गयी हैं। ओबरा व आनपारा में अन्य इकाइयों का संचालन एन टी पी सी के लोग कर रहे हैं। 

1a

 संघर्ष समिति ने बताया कि पारीछा में सभी बिजली कर्मी बाहर आ गए हैं। इकाइयों का संचालन रिलायंस व बजाज  के लोग कर रहे हैं। परीक्षा में 210 मेगावॉट की  4 नंबर इकाई बंद कर दी गई है।हरदुआगंज में एन टी पी सी के लोग आ गए हैं किंतु 660 मेगावॉट की इकाई पर बिजली कर्मियों को 16 घंटे से रोक कर रखा गया था। अब हरदुआगंज में भी सभी बिजली कर्मी बाहर आ गए हैं। इस प्रकार 16-17 घंटे के बाद सभी ताप बिजली घरों से सभी बिजली कर्मी बाहर आ गए हैं और शत प्रतिशत हड़ताल है।बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते 1030 मेगावॉट क्षमता की इकाइयां अब तक ठप्प हो गई हैं।
  
 
 
 

 

Latest News

आरआईएनएल की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा,अंशिका होटियाल ने प्राप्त किया एआईएमए-11वीं प्रगति राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता-2023 में प्रथम पुरस्कार आरआईएनएल की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा,अंशिका होटियाल ने प्राप्त किया एआईएमए-11वीं प्रगति राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता-2023 में प्रथम पुरस्कार
नई दिल्ली,23 मार्च 2023- विशाखापट्टनम् स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा, एसएम (क्यूए एवं टीडी)...
तांबे और इस्पात से एक ऐसा सम्मिश्रण बन सकता है, जिसके लिए उच्च तापीय और विद्युत चालकता की आवश्यकता होती है
3,000 करोड़ रुपये के दो एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली 'प्रोजेक्ट हिमशक्ति' की खरीद के लिए अनुबंध
लखनऊ के केजीएमयू में आयोजित हुई जी-20 के अंतर्गत वाई-20 परामर्श बैठक
भारत के पास 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ योजना-पीएम मोदी
ऊर्जा निगमों के निदेशकों के चयन में हुए घोटाले के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की मांग
सरकार बायोमास को-फायरिंग नीति को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध
बिजली कर्मियों के समर्थन में राज्य सरकार व निगमों के कर्मचारियों ने लखनऊ में किया विशाल विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से भेंट की
ऊर्जा मंत्री का पलटवार,ऊर्जा निगमों में 14 निदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द