सामरिक महत्व के जोजिला दर्रे को मात्र 68 दिन बंद रहने के बाद फिर से खोल दिया गया

लद्दाख और गुरेज घाटी से भी संपर्क बहाल हुआ

सामरिक महत्व के जोजिला दर्रे को मात्र 68 दिन बंद रहने के बाद फिर से खोल दिया गया

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 16 मार्च 2023 को ग्रेटर हिमालयन रेंज पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जोजिला दर्रा खोल दिया है। 11,650 फीट ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रा केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर के बीच एक प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। इसको 6 जनवरी, 2023 तक मौसम की कठिन परिस्थितियों के बीच अथक बर्फ निकासी अभियानों के माध्यम से यातायात के लिए खुला रखा गया था। यह सुनिश्चित करते हुए कि जोजिला दर्रा कम से कम समय के लिए बंद हो, पिछले वर्ष इसे 73 दिनों में और बीते वर्षों के 160-180 दिनों की तुलना में इस साल जोजिला दर्रा केवल 68 दिनों के लिए ही अवरुद्ध रहा है।

शुरुआत में फरवरी, 2023 के पहले सप्ताह से क्रमशः जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में प्रोजेक्ट बीकन व विजयक के अंतर्गत जोजिला दर्रे के दोनों ओर से बर्फ हटाने का अभियान चलाया गया था। निरंतर एवं अथक प्रयासों के बाद 11 मार्च, 2023 को प्रारंभ में जोजिला दर्रे पर संपर्क सुविधा बहाल कर दी गई थी। इसके बाद, वाहनों के लिए आवागमन हेतु सुरक्षित मार्ग बनाने के उद्देश्य से सड़कों की स्थिति में सुधार करने के प्रयास किए गए।

इसी तरह से, गुरेज सेक्टर और कश्मीर घाटी के बीच एकमात्र सड़क संपर्क सुविधा प्रदान करने वाला राजदान दर्रा भी केवल 58 दिनों तक अवरुद्ध रहने के बाद 16 मार्च 2023 को सफलतापूर्वक खोल दिया गया है। साधना, फरकियान गली और जमींदार गली के अन्य महत्वपूर्ण दर्रे सर्दियों के पूरे मौसम में खुले रखे गए थे।

IMG_256

इस अवसर पर, सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी, वीएसएम ने अपने संबोधन में इस सफलता को हासिल करने में प्रोजेक्ट बीकन व प्रोजेक्ट विजयक के कर्मयोगियों की सराहना की।

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि जोजिला और राजदान दर्रे के जल्द खुलने से लद्दाख तथा गुरेज घाटी के लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति में सुगमता होगी।

IMG_256

सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ने बताया कि परीक्षण के तौर पर कुछ वाहनों का आज सफलतापूर्वक आवागमन संचालित कराया गया। उन्होंने कहा कि सड़क को नागरिक यातायात के लिए खोलने का निर्णय संयुक्त निरीक्षण के बाद नागरिक प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।

Latest News

आरआईएनएल की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा,अंशिका होटियाल ने प्राप्त किया एआईएमए-11वीं प्रगति राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता-2023 में प्रथम पुरस्कार आरआईएनएल की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा,अंशिका होटियाल ने प्राप्त किया एआईएमए-11वीं प्रगति राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता-2023 में प्रथम पुरस्कार
नई दिल्ली,23 मार्च 2023- विशाखापट्टनम् स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा, एसएम (क्यूए एवं टीडी)...
तांबे और इस्पात से एक ऐसा सम्मिश्रण बन सकता है, जिसके लिए उच्च तापीय और विद्युत चालकता की आवश्यकता होती है
3,000 करोड़ रुपये के दो एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली 'प्रोजेक्ट हिमशक्ति' की खरीद के लिए अनुबंध
लखनऊ के केजीएमयू में आयोजित हुई जी-20 के अंतर्गत वाई-20 परामर्श बैठक
भारत के पास 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ योजना-पीएम मोदी
ऊर्जा निगमों के निदेशकों के चयन में हुए घोटाले के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की मांग
सरकार बायोमास को-फायरिंग नीति को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध
बिजली कर्मियों के समर्थन में राज्य सरकार व निगमों के कर्मचारियों ने लखनऊ में किया विशाल विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से भेंट की
ऊर्जा मंत्री का पलटवार,ऊर्जा निगमों में 14 निदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द