बेतहाशा बिजली कटौती से नाराज व्यापारी उतरे सड़कों पर

बेतहाशा बिजली कटौती से नाराज व्यापारी उतरे सड़कों पर

ओबरा,सोनभद्र- लगातार बिजली कटौती से नाराज व्यापारियों के सब्र का बाँध रविवार को टूट गया।विगत दिनों जनपद प्रभारी मंत्री को समस्या से अवगत कराने के बावजूद बिजली की अघोषित कटौती से राहत नहीं मिलने पर व्यापारियों ने स्थानीय सुभाष तिराहे पर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।ओबरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर विधुत दुर्व्यवस्था खत्म नही हुयी तो बाजार बंदी जैसा कदम उठाना पड़ेगा। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन के दौरान उपस्थित जनपद प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के सामने व्यापार मंडल ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ एक पत्र सौंप कर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की थी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन देते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने की बात कही थी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल व महामंत्री सुशील कुशवाहा ने बताया कि 24 घंटे में 16 घंटे बिजली गुल रहने से व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। वर्तमान समय में ऑनलाइन मार्केटिंग होने से कस्टमर की संख्या में काफी गिरावट आई है।उसपर बिजली कटौती के कारण स्थिति विस्फोटक हो गयी है। व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष आलोक भाटिया ने बताया कि विद्युत परियोजना का प्रदूषण झेलने के बाद भी उन्हें बिजली नहीं दी जा रही है। भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से जहां एक और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा है वहीं दूसरी ओर घरों में बच्चे महिलाएं बुजुर्ग चैन से सो नहीं पा रहे हैं। अध्यक्ष सुशील गोयल व मिथिलेश अग्रहरि ने बताया कि 2 दिन के अंदर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरने पर मंगलवार को व्यापार मंडल द्वारा पूरे नगर की दुकानें बंद कराकर आक्रोश जताया जाएगा।इस मौके पर किशोरी लाल बंसल,राजेश जिंदल,सुनीत खत्री,जगमन्दर अग्रवाल,दिनेश सिंह मुंडी,दीपक यादव,गोविंद मित्तल,राकेश शर्मा,विपिन शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Related Posts

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक