यूपी और बिहार में गंगा नदी कहर ढाने को तैयार

वाराणसी बलिया और पटना में गंगा नदी खतरनाक स्तर की ओर

यूपी और बिहार में गंगा नदी कहर ढाने को तैयार

नई दिल्ली-उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी भयावह रूप धारण करते जा रही है ।उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के साथ अब गंगा पूर्वी हिस्सों में भी कहर ढाने की तैयारी में है ।  उत्तराखंड और यूपी के साथ बिहार के कुल 11 जिलों में गंगा चेतावनी स्तर से ऊपर जा चुकी है । जिसके कारण बड़े क्षेत्र में बाढ़ का संकट बढ़ गया है । फिलहाल यूपी के हापुड़,बदायूं,फरुखाबाद,कन्नौज,कानपुर,फतेहपुर,बलिया के साथ बिहार के पटना और भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है । इनमें कई जिलों में निचले इलाकों में गंगा का पानी घुसने लगा है । वाराणसी में ही पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में लगभग दो मीटर की वृद्धि दर्ज हुयी है । इसी दर से वृद्धि जारी रही तो वाराणसी के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाएगी । फिलहाल वाराणसी के पड़ाव सहित कई इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गयी है ।सोमवार रात आठ बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर 68.18 पहुँच गया था । जो चेतावनी स्तर ( 70.262 मीटर) से कुछ ही कम है ।    

F20hQ7pWYAA6C_W

 

 उधर बलिया और पटना में भी गंगा चेतावनी स्तर से ऊपर पहुँच गयी है। बलियां में गंगा का जलस्तर 57.12 मीटर है जो खतरनाक स्तर ( 57.615 मीटर) से कुछ ही कम है । संभावना है कि मंगलवार सुबह तक बलिया के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे। उधर पटना के गाँधी घाट पर सोमवार रात 9 बजे जलस्तर 47.8 मीटर पहुँच गया था ।जिस तरह जलस्तर में वृद्धि जारी है उससे सम्भावना है कि पटना में अगले दो दिन के अंदर बाढ़ की स्थिति पैदा हो जायेगी ।
  
9 अगस्त तक भारी बारिश 
 
मौसम विभाग ने गंगा के लिए जल संग्रहण करने वाले इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी है।विभाग के अनुसार 9 अगस्त तक यूपी,उत्तराखंड एवं बिहार में भारी बारिश की संभावना है।इनमे ज्यादातर बारिश का पानी गंगा नदी में ही आता है।लिहाजा गंगा के तटवर्ती हिस्सों के लिए चिंताजनक स्थिति है।  
 
फोटो-अभिषेक त्रिपाठी,आँचल अग्रवाल 

 

Related Posts

Latest News

भारी तीव्रता के खनन विस्फोट से ओबरा में फैली सनसनी भारी तीव्रता के खनन विस्फोट से ओबरा में फैली सनसनी
सोनभद्र - गुरुवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए भारी तीव्रता के विस्फोट से पूरे ओबरा सहित आसपास के...
खनिज पदार्थों का उत्पादन जुलाई में 10.7 प्रतिशत बढ़ा
2023-24 के लिए रबी अभियान आरंभ
आरईसी और पीएनबी ने अगले तीन वर्षों में 55,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
भारत स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिन्‍द-प्रशांत का समर्थक
वहीदा रहमान को 53वें दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सबसे बड़ी नटराज प्रतिमा का निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा किया गया था
सतही आग को कम करने के लिए 77 से 27 स्थानों की पहचान की गई
सतर्कता के साथ प्रशासन में सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियों पर विचार-विमर्श
हड़ताल में निलंबित किए गए यूपी के बिजली कर्मियों की बहाली शुरू