यूपी और बिहार में गंगा नदी कहर ढाने को तैयार
वाराणसी बलिया और पटना में गंगा नदी खतरनाक स्तर की ओर
नई दिल्ली-उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी भयावह रूप धारण करते जा रही है ।उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के साथ अब गंगा पूर्वी हिस्सों में भी कहर ढाने की तैयारी में है । उत्तराखंड और यूपी के साथ बिहार के कुल 11 जिलों में गंगा चेतावनी स्तर से ऊपर जा चुकी है । जिसके कारण बड़े क्षेत्र में बाढ़ का संकट बढ़ गया है । फिलहाल यूपी के हापुड़,बदायूं,फरुखाबाद,कन्नौज,कानपुर,फतेहपुर,बलिया के साथ बिहार के पटना और भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है । इनमें कई जिलों में निचले इलाकों में गंगा का पानी घुसने लगा है । वाराणसी में ही पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में लगभग दो मीटर की वृद्धि दर्ज हुयी है । इसी दर से वृद्धि जारी रही तो वाराणसी के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाएगी । फिलहाल वाराणसी के पड़ाव सहित कई इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गयी है ।सोमवार रात आठ बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर 68.18 पहुँच गया था । जो चेतावनी स्तर ( 70.262 मीटर) से कुछ ही कम है ।
Related Posts
Latest News
