3081 करोड़ रुपये की ऋण निधि के लिए समझौता

3081 करोड़ रुपये की ऋण निधि के लिए समझौता

नई दिल्ली-आरईसी लिमिटेड ने कर्नाटक के गडग जिले में 560 मेगावाट की पीक ग्रीनफील्ड सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना के लिए नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सेरेंटिका रिन्यूएबल्स को 3,081 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण निधि स्वीकृत की है। इसके लिए ऋण दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं और धनराशि का वितरण किया जा रहा है।

आरईसी लिमिटेड एक महारत्न कंपनी है जो देश की सीओपी26 प्रतिबद्धताओं और हाल ही में भारत की अध्यक्षता में जी20 संकल्पों के अनुरूप, भारत के ऊर्जा परिवर्तन को उत्प्रेरित करने में अग्रणी बनकर उभरी है। मजबूत विज़न और अटूट प्रतिबद्धता के साथ, आरईसी वित्तीय वर्ष 2030 तक 3 लाख करोड़ रुपये की हरित वित्त ऋण पुस्तिका हासिल करने के पथ पर अग्रसर है।

आरईसी लिमिटेड के सीएमडी श्री विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि कंपनी को टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की दिशा में भारत की यात्रा में सबसे आगे होने पर गर्व है। उन्होंने कहा “हमारी साझेदारी और सहयोग एक स्वच्छ और हरित धरती के लिए वैश्विक दृष्टिकोण के साथ जुड़ने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आरईसी खुद को भारत में ऊर्जा परिवर्तन के लिए अग्रणी वित्तपोषण भागीदार के रूप में देखता है, जो जी20 सम्मेलन में कहे गए 'एक दुनिया, एक परिवार, एक भविष्य' के वैश्विक मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।''

भारत और पूरी दुनिया स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में हरित वित्त पहल को बढ़ावा देने के लिए आरईसी का समर्पण और भारत के ऊर्जा परिवर्तन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका एक टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल भविष्य बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

आरईसी लिमिटेड एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है जो पूरे भारत में पावर सेक्टर के वित्तपोषण और विकास पर ध्यान केंद्रित करती है। 1969 में स्थापित आरईसी लिमिटेड ने अपने परिचालन के क्षेत्र में चौवन वर्ष से अधिक पूरे कर लिए हैं। यह संपूर्ण विद्युत-क्षेत्र मूल्य श्रृंखला को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इनमें बिजली उत्पादन, पारेषण एवं वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न प्रकार की बिजली परियोजनाएं शामिल हैं। हाल ही में, आरईसी ने हवाई अड्डों, मेट्रो, रेलवे, बंदरगाहों, पुलों आदि जैसे क्षेत्रों को कवर करने के लिए गैर-बिजली बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक क्षेत्र में भी विविधता लाई है।

***

Latest News

भारी तीव्रता के खनन विस्फोट से ओबरा में फैली सनसनी भारी तीव्रता के खनन विस्फोट से ओबरा में फैली सनसनी
सोनभद्र - गुरुवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए भारी तीव्रता के विस्फोट से पूरे ओबरा सहित आसपास के...
खनिज पदार्थों का उत्पादन जुलाई में 10.7 प्रतिशत बढ़ा
2023-24 के लिए रबी अभियान आरंभ
आरईसी और पीएनबी ने अगले तीन वर्षों में 55,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
भारत स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिन्‍द-प्रशांत का समर्थक
वहीदा रहमान को 53वें दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सबसे बड़ी नटराज प्रतिमा का निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा किया गया था
सतही आग को कम करने के लिए 77 से 27 स्थानों की पहचान की गई
सतर्कता के साथ प्रशासन में सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियों पर विचार-विमर्श
हड़ताल में निलंबित किए गए यूपी के बिजली कर्मियों की बहाली शुरू