भारत के वेस्टइंडीज दौरे के सभी क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी स्पोर्ट्स पर

 भारत के वेस्टइंडीज दौरे के सभी क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी स्पोर्ट्स पर

 

नई दिल्ली-क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैजुलाई 2022 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के सभी क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी स्पोर्ट्स पर ही उपलब्ध होगा। डीडी स्पोर्ट्स जुलाई दौरे के दौरान सभी भारत-वेस्टइंडीज मैचों का प्रसारण डीडी फ्रीडिश के अलावा सभी केबल और डीटीएच प्लेटफॉर्मों पर करेगा।

वेस्ट इंडीज 2022 के भारतीय टीम के दौरे में 3 एक दिवसीय और 5 टी-20 मैच शामिल हैंये मैच 22 जुलाई 2022 से शुरू होकर 7 अगस्त 2022 तक खेले जाएगें।

क्रिकेट मैचों के लाइव टेलीकास्ट के अलावाडीडी स्पोर्ट्स विशेषज्ञों और क्रिकेट हस्तियों के साथ मैच से पहले और मैच के बाद विश्लेषण पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का भी प्रसारण करेगा।

इस श्रृंखला का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:

तिथि/मैच/भारतीय मानक समयानुसार

22.07.2022/पहला एक दिवसीय/बजे सांय

24.07.2022/दूसरा एक दिवसीय/बजे सांय

27.07.2022/तीसरा एक दिवसीय/बजे सांय

29.07.2022/पहला टी-20/बजे सांय

01.08.2022/दूसरा टी-20/बजे सांय

02.08.2022/तीसरा टी-20/बजे सांय

06.08.2022/चौथा टी-20/बजे सांय

07.08.2022/पांचवा टी-20/बजे सांय

Related Posts

Latest News

कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन स्थल है लास वेगास का MSG Sphere
कोयला उत्पादन में 5.85% की वृद्धि
108 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण से ही बचेगा पत्थर खनन व्यवसाय
करोड़पतियों के संगठन की बागडोर अब अजय सिंह के हाथ में
वर्ष 2022 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को
मराठवाड़ा क्षेत्र में आर्थिक प्रगति को गति देगा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र
अनचाहे संदेशों के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऐसे ठगते हैं साइबर अपराधी
सूर्य के क्रोमोस्फीयर के असमान घूर्णन को मापने की मिली उपलब्धि
क्या इस बार भारत पैसा कमाने आ रहा है coldplay रॉक बैंड