राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड की क्षमता का लगातार विस्तार
By संजय यादव
On
नयी दिल्ली- बिजली की लगातार बढ़ती मांग और उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी के अनुरूप राष्ट्रीय ग्रिड की क्षमता का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। देश में हर साल औसतन लगभग 16,000 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें और 75,000 एमवीए ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता (220 केवी और इससे अधिक वोल्टेज स्तर) जोड़ी जा रही हैं।
केंद्रीय विद्युत व नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने पिछले पांच वर्षों में देश में स्थापित ट्रांसमिशन लाइनों (220केवी और इससे अधिक) के संबंध में लक्ष्य और उपलब्धि का विवरण मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।बताया कि राष्ट्रीय ग्रिड मौजूदा नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता से प्राप्त विद्युत को समायोजित करने में पूरी तरह सक्षम है।
Related Posts
Latest News
20 Feb 2025 20:44:15
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...