कोयला आयात करने के केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के आदेश पर रार

कोयला आयात करने के केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के आदेश पर रार

         

लखनऊ-कोयला मंत्री द्वारा 25 जुलाई को राज्यसभा में दिए गए एक लिखित उत्तर के बाद ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने पुनः कोयला आयात कराने  निर्देश को वापस लेने की मांग की है।  कोयला मंत्री ने कहा है कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोयले का उत्पादन 31% बढ़ा है।ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है जिससे केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा राज्यों के बिजली घरों को 10% कोयला आयात करने के लिए जारी किए गए सभी निर्देश तत्काल निरस्त किये जा सके। 

   उल्लेखनीय है कि जहां डोमेस्टिक कोयले का मूल्य लगभग 2000 रु प्रति टन है वही आयातित कोयले का मूल्य लगभग 20000 रु प्रति टन है जिससे बिजली उत्पादन की लागत में लगभग 1 रु प्रति यूनिट की वृद्धि होगी जिसे अन्ततः आम उपभोक्ताओं से ही वसूला जाएगा। 

index

             ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि  7 दिसंबर 2021 को केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने 10% कोयला आयात करने की सलाह दी। इसके बाद 28 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्युत  मंत्रालय ने राज्यों को कोयला आयात हेतु एक समयबद्ध निर्देश दिया कि कोयला आयात करना तुरंत प्रारंभ किया जाए और इसकी मात्रा का 50% 30 जून तक, 40% 31 अगस्त तक और शेष 10% 31 अक्टूबर तक आयात करना सुनिश्चित किया जाये। इस निर्देश में यह भी लिखा गया कि जो राज्य 15 जून 2022 तक कोयला आयात करना प्रारंभ नहीं करेंगे इनका घरेलू कोयले का आवंटन 05% कम कर दिया जायेगा।

        पत्र में लिखा है कि 25 जुलाई को राज्यसभा में डॉक्टर सी एम रमेश के एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने साफ तौर पर कहा है कि देश में कोयले का कोई संकट नहीं है ।वर्ष 2021- 22 में  778.19 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ जबकि वर्ष 2020-21 में 716.083 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में जून तक 204.876 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ जो इसी अवधि में पिछले वर्ष 156.11 मिलियन टन कोयले की तुलना में 31% अधिक है। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए इस लिखित उत्तर से स्पष्ट हो जाता है कि कोयले का कोई संकट न होते हुए भी राज्यों के बिजली घरों पर कोयला आयात करने का अनावश्यक तौर पर अनैतिक दबाव डाला गया। 

          ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने पत्र में कहा है कि चूंकि राज्यों पर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा अनावश्यक तौर पर बेजा दबाव डालकर कोयला आयात कराया जा रहा है जो घरेलू कोयले की तुलना में लगभग 10 गुना महंगा है अतः केंद्रीय कोयला मंत्री के वक्तव्य के बाद अब जरूरी हो गया है कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा कोयला आयात करने संबंधी दिए गए सभी निर्देशों को तत्काल निरस्त किया जाए। फेडरेशन ने पत्र में यह भी कहा है कि राज्यों को कोयला आयात करने हेतु केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने विवश किया अतः आयातित कोयले का पूरा खर्च केंद्रीय विद्युत मंत्रालय को उठाना चाहिए। इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री से तत्काल प्रभावी  हस्तक्षेप करने की मांग फेडरेशन ने की है। 

    

Latest News

कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन स्थल है लास वेगास का MSG Sphere
कोयला उत्पादन में 5.85% की वृद्धि
108 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण से ही बचेगा पत्थर खनन व्यवसाय
करोड़पतियों के संगठन की बागडोर अब अजय सिंह के हाथ में
वर्ष 2022 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को
मराठवाड़ा क्षेत्र में आर्थिक प्रगति को गति देगा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र
अनचाहे संदेशों के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऐसे ठगते हैं साइबर अपराधी
सूर्य के क्रोमोस्फीयर के असमान घूर्णन को मापने की मिली उपलब्धि
क्या इस बार भारत पैसा कमाने आ रहा है coldplay रॉक बैंड