मध्यप्रदेश का पहला 200 एमव्हीए ट्रांसफार्मर दमोह में ऊर्जीकृत

मध्यप्रदेश का पहला 200 एमव्हीए ट्रांसफार्मर दमोह में ऊर्जीकृत

दमोह,25 जुलाई-मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 के.व्ही. सब स्टेशन दमोह में 220/132 के.व्ही. के 160 एमव्हीए क्षमता के स्थान पर विशेष डिजाइन से तैयार किया हुआ 200 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता प्रोक्योरमेंट जबलपुर इंजी. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश में परंपरागत 120 एमव्हीए या 160 एमव्हीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाये जाते थे। इनके स्थान पर 200 एमव्हीए क्षमता का यह पहला पावर ट्रांसफार्मर है।

छतरपुर, टीकमगढ़, सागर जिले को भी होगा फायदा

दमोह में इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से जिले के हट्टा, तेजगढ़, बटियागढ़ तथा पटेरा के 132 के.व्ही सब-स्टेशनों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं के अलावा सागर, छतरपुर ,टीकमगढ़ जिले के सब-स्टेशनों को भी फायदा होगा। यहाँ किसी इमरजेंसी में 220 के.व्ही. सब-स्टेशन दमोह से सप्लाई दी जा सकेगी |

16 जून 1967 को शुरू हुआ 

दमोह पूर्व में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल का प्रमुख लोड सेंटर हुआ करता था। दमोह से सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, बिजावर, बीना आदि क्षेत्रों सहित अनेक सीमेंट फैक्ट्रियों तथा रेलवे को विद्युत आपूर्ति की जाती थी।

दमोह जिले में 16 जून 1967 को पहला अति उच्च दाब सब-स्टेशन 12.5 एमव्हीए क्षमता के साथ प्रारंभ हुआ था। आज दमोह जिले में 220 के.व्ही. के एक तथा 132 के.व्ही. के पाँच सब-स्टेशनों के साथ विद्युत आपूर्ति की जाती है।  

दमोह में 220 के.व्ही. साइड की 360 एमव्हीए तथा 132 के.व्ही. साइड की 530 एमव्हीए की मजबूत ट्रांसफॉरमेशन क्षमता है, जो जिले के उपभोक्ताओं को उचित गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में सक्षम है।

Related Posts

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़