अत्याधुनिक और भविष्य की प्रौद्योगिकियों से जुड़ी शोध परियोजनाओं पर विचार विमर्श

अत्याधुनिक और भविष्य की प्रौद्योगिकियों से जुड़ी शोध परियोजनाओं पर विचार विमर्श

नई दिल्ली,8 अगस्त 2020-सीएसआईआर की नवनियुक्त महानिदेशक एन. कलाइसेल्वी ने आज केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और वर्तमान में जारी अत्याधुनिक और भविष्य की प्रौद्योगिकियों से जुड़ी शोध परियोजनाओं पर विचार विमर्श किया।

इससे पहले एन कलाइसेल्वी सीएसआईआर-सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआईआर-सीईसीआरआई), कराईकुडी, तमिलनाडु में निदेशक के रूप में काम कर चुकी हैं।

सुश्री कलाइसेल्वी ने डॉ. जितेंद्र सिंह को इलेक्ट्रोकेमिकल पावर सिस्टम, ऊर्जा भंडारण डिवाइस, लिथियम प्रौद्योगिकियों और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों में दो दशकों से अधिक समय के अपने शोध अनुभवों के बारे में बताया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने सुश्री कलाइसेल्वी को सीएसआईआर के 80 साल के समृद्ध इतिहास और विरासत में पहली महिला महानिदेशक बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के समग्र विकास पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले ऐसे निर्णय लेने को तत्पर रहे हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 38 प्रयोगशालाओं के नेटवर्क और इसके 4,500 से ज्यादा वैज्ञानिकों के साथ सीएसआईआर को ऊर्जा संक्रमण में हाइड्रोजन, कार्बन कैप्चर और भंडारण, सुलभ सौर ऊर्जा, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्ते ऊर्जा भंडार जैसे क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उन्होंने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के घटक के रूप में राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाएं (सीएसआईआर-एनएएल) की हाल में सौर ऊर्जा से चलने वाले ऊंचाई और लंबी दूरी के मानव रहित हवाई वाहन के प्रदर्शन के लिए सराहना की, जिसे हाई एल्टीट्यूड परफॉर्मैंस (एचएपी) व्हीकल के नाम से भी जाना जाता है।

एचएपी को 22 किमी की ऊंचाई पर और 90 दिनों की अवधि तक उड़ान के लिए तैयार किया गया है, जो उच्च प्रदर्शन, प्रक्षेपण की कम लागत के साथ छद्म सैटेलाइट के रूप में काम कर सकता है। इसी प्रकार, केंद्रीय मंत्री ने ड्रोन प्रौद्योगिकी पर किए जा रहे क्रांतिकारी कार्यों को भी रेखांकित किया।

सीएसआईआर के अरोमा मिशन पर, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, जम्मू कश्मीर में “बैंगनी क्रांति” ने केंद्र शासित प्रदेश का स्वरूप ही बदल दिया है। उन्होंने कहा, अच्छे मौद्रिक लाभ के चलते इतने कम समय में जम्मू कश्मीर में कृषि स्टार्टअप्स के लिए खेती में अरोमा/ लैवेंडर की खेती एक लोकप्रिय विकल्प बन गई है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग और समन्वय से भूजल प्रबंधन के लिए सीएसआईआर की अत्याधुनिक हेली बॉर्न सर्वे प्रौद्योगिकी को व्यापक रूप से अपनाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर-एनजीआरआई, हैदराबाद द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी को पिछली बार राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में उपयोग किया गया था और यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन और “हर घर नल से जल” मिशन में सकारात्मक अंशदान में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, व्यापक प्रसार के लिए सीएसआईआर द्वारा विकसित मशीनीकृत सीवेज सफाई प्रणाली स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगी।

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान