बंटी लाइन मैंन को सलाम
By TPT डेस्क
On
मानसून सत्र में बिजली विभाग की कठिनाइयां काफी बढ़ जाती है। इस दौरान कई ऐसे मौके आते हैं जब जान जोखिम में भी डालना पड़ता है,तब निर्बाध विधुत आपूर्ति जारी रह पाती है। जबरदस्त साहस को लेकर सहारनपुर जिले के लाइनमैन बंटी चर्चे में है।यमुना नदी के तेज बहाव के बीच अपने काम को अंजाम देकर 9000 उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराई है।
पश्चिमांचल वितरण निगम लिमिटेड ने भी बंटी के साहस को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है और लिखा कि " सहारनपुर क्षेत्र के सलेमपुर गदा में यमुना नदी का जलस्तर बढने के कारण दो बिजली घर सलेमपुर गदा व पठेड को जोड़ने वाली 33 केवी लाइन का पोल झुक गया। जिसे बंटी लाइन मैंन ने पोल सीधा कराया एवं पोल से कचरा साफ करते हुए 9000 उपभोक्ताओं की आपूर्ति बनाये रखने मे सहयोग किया। "
Related Posts
Latest News
कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
14 Sep 2024 10:10:56
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...