भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि

भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि

नई दिल्ली-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने मई 2022 की मासिक उत्पादन रिपोर्ट जारी की है। जिसमे कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि हुयी है। 

कच्चे तेल का उत्पादन

मई 2022 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 2550.05 टीएमटी था, जो इस माह के लक्ष्य से 2.44 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के उत्पादन की तुलना में 4.60 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई, 2022 के दौरान कच्चे तेल का समग्र उत्पादन 5019.72 टीएमटी था, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान लक्ष्य और उत्पादन की तुलना में क्रमश: 2.86 प्रतिशत और 1.79 प्रतिशत अधिक है। 

प्राकृतिक गैस का उत्पादन

मई 2022 के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2913.65 एमएमएससीएम था, जो मासिक लक्ष्य से 5.06 प्रतिशत कम और मई 2021 के उत्पादन से 6.35 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई 2022 के दौरान प्राकृतिक गैस उत्पादन 5740.38 एमएमएससीएम था, जो कि इस अवधि के लिए तय लक्ष्य की तुलना में 5.46 प्रतिशत कम लेकिन पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में 6.48 प्रतिशत अधिक है।

कच्चा तेल प्रसंस्कृत (कच्चा प्रवाह)

मई 2022 के दौरान संसाधित कच्चे तेल का उत्पादन 22643.91 टीएमटी था, जो इस महीने के तय लक्ष्य से 4.96 प्रतिशत अधिक और मई 2021 की तुलना में 19.34 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई 2022 के दौरान संसाधित कच्चा तेल का समग्र उत्पादन 44223.52 टीएमटी था, जो कि माह के तय लक्ष्य से 3.81 प्रतिशत अधिक और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.81 प्रतिशत अधिक है। 

पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन

5. मई 2021 के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 23250 टीएमटी था, जो इस महीने के तय लक्ष्य से 4.36 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के उत्पादन से 16.65 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई 2022 के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 46061.39 टीएमटी था, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से क्रमशः 4.90 प्रतिशत और 12.83 प्रतिशत अधिक है।

 

 

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान