भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि

भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि

नई दिल्ली-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने मई 2022 की मासिक उत्पादन रिपोर्ट जारी की है। जिसमे कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि हुयी है। 

कच्चे तेल का उत्पादन

मई 2022 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 2550.05 टीएमटी था, जो इस माह के लक्ष्य से 2.44 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के उत्पादन की तुलना में 4.60 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई, 2022 के दौरान कच्चे तेल का समग्र उत्पादन 5019.72 टीएमटी था, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान लक्ष्य और उत्पादन की तुलना में क्रमश: 2.86 प्रतिशत और 1.79 प्रतिशत अधिक है। 

प्राकृतिक गैस का उत्पादन

मई 2022 के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2913.65 एमएमएससीएम था, जो मासिक लक्ष्य से 5.06 प्रतिशत कम और मई 2021 के उत्पादन से 6.35 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई 2022 के दौरान प्राकृतिक गैस उत्पादन 5740.38 एमएमएससीएम था, जो कि इस अवधि के लिए तय लक्ष्य की तुलना में 5.46 प्रतिशत कम लेकिन पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में 6.48 प्रतिशत अधिक है।

कच्चा तेल प्रसंस्कृत (कच्चा प्रवाह)

मई 2022 के दौरान संसाधित कच्चे तेल का उत्पादन 22643.91 टीएमटी था, जो इस महीने के तय लक्ष्य से 4.96 प्रतिशत अधिक और मई 2021 की तुलना में 19.34 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई 2022 के दौरान संसाधित कच्चा तेल का समग्र उत्पादन 44223.52 टीएमटी था, जो कि माह के तय लक्ष्य से 3.81 प्रतिशत अधिक और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.81 प्रतिशत अधिक है। 

पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन

5. मई 2021 के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 23250 टीएमटी था, जो इस महीने के तय लक्ष्य से 4.36 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के उत्पादन से 16.65 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-मई 2022 के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 46061.39 टीएमटी था, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से क्रमशः 4.90 प्रतिशत और 12.83 प्रतिशत अधिक है।

 

 

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक