अधिकतम जलस्तर को पार कर गया रिहन्द बांध
हो रहा रिकॉर्ड बिजली उत्पादन
फ़ाइल फोटो
नई दिल्ली-देश में सबसे ज्यादा तापीय बिजली उत्पादन में जलीय आधार बनने वाला रिहन्द बांध अपने अधिकतम जलस्तर को पार कर गया है। मंगलवार सुबह रिहन्द का जलस्तर अधिकतम जलस्तर ( एमडब्ल्यूएल ) 867.58 फीट को पार कर गया है। सुबह आठ बजे रिहन्द का जलस्तर 867.81 फीट पहुँच गया था। फिलहाल रिहन्द में पानी की आवक पुनः तेज होते जा रही है। संभावना है कि अगले एक दो दिनों में रिहन्द बांध पूर्ण जलाशय स्तर (एफआरएल) 870.01 फीट तक पहुँच जाए। बांध में पानी की आवक को देखते हुए संभावना है कि लगभग आठ वर्षों बाद रिहन्द बांध का फाटक पुनः खोलना पड़े। फाटक खोलने को लेकर सिंचाई विभाग सतर्क हो गया है।
उधर केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार रिहन्द नदी का जलस्तर पुनः बढ़ने लगा है। रिहन्द बांध से पूर्व कर्कोटा में सुबह छह बजे से जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। कार्कोटा में रिहन्द का जलस्तर मंगलवार सुबह छह बजे 270.75 मीटर था जो दो घंटे बाद बढ़कर 270.91 मीटर पहुँच गया था। रिहन्द नदी के जलस्तर में वृद्धि से लगभग 50 हजार क्यूसेक पानी की आवक लगातार जारी रहने की संभावना है। जिससे संभावना है कि वर्ष 2016 के बाद रिहन्द बांध का जलस्तर पूर्ण जलाशय स्तर (एफआरएल) तक पहुँच जाए।