कोयला मंत्रालय ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 200 कोयला ब्लॉकों का आवंटन पूरा

कोयला मंत्रालय ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 200 कोयला ब्लॉकों का आवंटन पूरा

नई दिल्ली ,17 जून 2025-कोयला मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 200वें कोयला ब्लॉक का सफलतापूर्वक आवंटन कर लिया है। यह उपलब्धि भारत के कोयला क्षेत्र में मंत्रालय के सतत प्रयासों और व्यापक सुधारों का प्रमाण है। 200वां कोयला ब्लॉक मरवाटोला-II को सिंघल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया है।

इस अवसर पर मंत्रालय ने इसे सिर्फ एक संख्यात्मक उपलब्धि, बल्कि एक दृष्टिकोण आधारित बदलाव के रूप में प्रस्तुत किया। यह आवंटन कोयला क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने और ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नामित प्राधिकरण ने उद्योग जगत के हितधारकों के प्रति आभार जताते हुए मंत्रालय की उन नीतियों की सराहना की, जिन्होंने निवेश के अनुकूल वातावरण, प्रक्रियात्मक सरलता और पारदर्शिता सुनिश्चित की है। मंत्रालय की हालिया पहलें जैसे वाणिज्यिक खनन, एकल-खिड़की निकासी प्रणाली और डिजिटल निगरानी प्रणाली ने कोयला क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं।

इस तरह के सुधारों से सिर्फ कोयला उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि भारत की आयात निर्भरता भी कम होगी और दीर्घकालिक ऊर्जा संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी। मंत्रालय का यह प्रयास कोयला क्षेत्र को भविष्य के लिए तैयार, जवाबदेह और पारदर्शी बनाने की दिशा में मील का पत्थर है।

🔗 स्रोत: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB), दिल्ली

 

Latest News

सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित बाणसागर बांध से सोन नदी में छोड़े जा रहे पानी का सीधा असर अब बिहार की...
टेस्ला ₹100 में पहुँचा देगी 87 किमी तक
गूगल ने किया दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट जलविद्युत समझौते पर हस्ताक्षर
कृषि अपशिष्ट से बनेगा हाइड्रोजन
सूरज की रोशनी से बना शक्तिशाली कीटाणुनाशक
हिमालय की हवा में छुपा राज़
सोन नदी के जलस्तर में कमी आना शुरू
गयाना जैसे विशाल ऊर्जा भंडार अंडमान सागर में मिलने की उम्मीद
सोनभद्र में बाढ़ का संकट,बाणसागर से छोड़े गए पानी से हालात बिगड़े
चंडीगढ़ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट चालू