“स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन” हासिल करने के उद्देश्य से सीसीयूएस के महत्व को रेखांकित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

“स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन” हासिल करने के उद्देश्य से सीसीयूएस के महत्व को रेखांकित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

  1. श्री आर. के. सिंह ने ‘कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज’ (सीसीयूएस) पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित किया।
  2. सेमिनार बंगलुरू में जी20 इंडिया प्रेसिडेंसी के तत्वावधान में हो रही है।
  3. सेमिनार में “स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन” को हासिल करने और उसके बाद सकल शून्य की ओर बढ़ने के लिए सीसीयूएस के महत्व को रेखांकित किया गया।
  4. इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के उद्योग, नीति निर्माता, वैज्ञानिक और शिक्षाविद भाग ले रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002EDGI.jpg

 

एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह केंद्रीय मंत्री श्री आर. के. सिंह को मध्य प्रदेश में स्थित एनटीपीसी विध्यांचल में मेथेनॉल संयंत्र के 10 टीडीपी सीओ2 के 3डी कार्यकारी मॉडल के बारे में बताते हुए।

 

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने ‘कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज’ (सीसीयूएस) पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित किया। यह सेमिनार बंगलुरू में जी20 इंडिया प्रेसिडेंसी के तत्वावधान में हो रही है और इसे एनटीपीसी द्वारा आयोजित किया गया है।

एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह को मध्य प्रदेश में स्थित एनटीपीसी विध्यांचल में मेथेनॉल संयंत्र के 10 टीडीपी सीओ2 के 3डी कार्यकारी मॉडल के बारे में बताया।

श्री आर. के. सिंह ने नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. सारस्वत के साथ एनटीपीसी की सीओ2 से जेन-4 एथेनॉल, यूरिया और कार्बोनेटेड एग्रीगेट जैसी विभिन्न सीसीयूएस पहलों में खासी दिलचस्पी दिखाई।

सेमिनार में “स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन” को हासिल करने और उसके बाद सकल शून्य की ओर बढ़ने के लिए सीसीयूएस के महत्व को रेखांकित किया गया। इस सेमिनार में विभिन्न देशों के उद्योग, नीति निर्माता, वैज्ञानिक और शिक्षाविद भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर निदेशक (परियोजना) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, नेत्रा के सीजीएम श्री सुशांत, सीजीएम (सीसी) श्री हरजीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Posts

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़