जहरीले पौधों में छिपी है जीवन बचाने की शक्ति!

गुवाहाटी के वैज्ञानिकों की नई खोज

जहरीले पौधों में छिपी है जीवन बचाने की शक्ति!

कभी सिर्फ ज़हर समझे जाने वाले पौधे अब बन सकते हैं नई दवाओं की नींव!
गुवाहाटी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST) के वैज्ञानिकों ने ऐसा चौंकाने वाला और उम्मीद से भरा खुलासा किया है, जिससे आधुनिक चिकित्सा को नया रास्ता मिल सकता है।

वैज्ञानिकों ने असम के जैव विविधता-समृद्ध क्षेत्रों में पाए जाने वाले 70 से अधिक विषैले पौधों की प्रजातियों का अध्ययन किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी पौधे पारंपरिक चिकित्सा में पहले से ही बुखार, त्वचा रोगों और यहां तक कि सांप के काटने जैसे उपचारों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। अब इन्हीं पौधों में पाए जाने वाले फाइटोकेमिकल्स (प्राकृतिक यौगिकों) को वैज्ञानिक तरीके से शोध के दायरे में लाया गया है।

image001925C
चित्र: विषैले पौधों और फाइटोकेमिकल घटकों का चित्रात्मक प्रतिनिधित्व

 

जहरीले यौगिकों में छिपे हैं औषधीय गुण

IASST के निदेशक प्रो. आशीष के. मुखर्जी और वरिष्ठ शोध फेलो भाग्य लखमी राजबोंगशी के नेतृत्व में शोध दल ने पाया कि ये जहरीले पौधे ऐसे फाइटोकेमिकल्स बनाते हैं जो केवल पौधों की रक्षा करते हैं बल्कि इंसानी शरीर में भी गहरा असर डाल सकते हैं।

हालांकि इनमें से कुछ यौगिक विषैले हैं, लेकिन उन्हें सावधानीपूर्वक पृथक और संशोधित कर औषधीय उपयोग के योग्य बनाया जा सकता है। यह पूरी प्रक्रिया आधुनिक फार्माकोलॉजी की दिशा में एक नया मोड़ लेकर रही है।

रिसर्च पत्रिका 'Toxicon: X' में प्रकाशित अध्ययन

यह अध्ययन Elsevier की प्रतिष्ठित पत्रिका Toxicon: X में प्रकाशित हुआ है, जिसमें इन यौगिकों की चिकित्सीय संभावनाओं को वैध करने की प्रक्रिया पर भी ज़ोर दिया गया है।

शोध यह भी दिखाता है कि कैसे आदिवासी और पारंपरिक ज्ञान का उपयोग आधुनिक विज्ञान में दवाओं की खोज के लिए किया जा सकता है।

datura-172535_640

क्या बन सकती हैं ये दवाएं?

विशेषज्ञों का मानना है कि इन पौधों से प्राप्त यौगिकों को यदि कठोर परीक्षणों से गुजारा जाए, तो ये कैंसर, पीलिया, त्वचा रोगों, वायरल संक्रमण जैसी बीमारियों के लिए नई जीवनरक्षक दवाएं बन सकती हैं।

लोक उपचार से वैज्ञानिक समाधान तक का सफर

IASST के शोधकर्ता मानते हैं कि लोक-उपचारों को सीधे दवाओं में बदलना संभव नहीं, लेकिन यह शोध उस लंबे वैज्ञानिक सफर का पहला मजबूत कदम है जो एक दिन FDA अनुमोदित औषधि तक पहुंच सकता है।

यह खोज बताती है कि प्रकृति में जो ज़हर है, वही सावधानी और विज्ञान के साथ जीवनदायी अमृत में बदला जा सकता है। गुवाहाटी से निकला यह शोध भारत की पारंपरिक चिकित्सा और आधुनिक विज्ञान को एक साथ जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

स्रोत - PIB Delhi 

 

Latest News

सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित बाणसागर बांध से सोन नदी में छोड़े जा रहे पानी का सीधा असर अब बिहार की...
टेस्ला ₹100 में पहुँचा देगी 87 किमी तक
गूगल ने किया दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट जलविद्युत समझौते पर हस्ताक्षर
कृषि अपशिष्ट से बनेगा हाइड्रोजन
सूरज की रोशनी से बना शक्तिशाली कीटाणुनाशक
हिमालय की हवा में छुपा राज़
सोन नदी के जलस्तर में कमी आना शुरू
गयाना जैसे विशाल ऊर्जा भंडार अंडमान सागर में मिलने की उम्मीद
सोनभद्र में बाढ़ का संकट,बाणसागर से छोड़े गए पानी से हालात बिगड़े
चंडीगढ़ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट चालू