मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्रों में होने वाली ट्रिपिंग पर नाराजगी

मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्रों में होने वाली ट्रिपिंग पर नाराजगी

भोपाल,17 अगस्त 2022-मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में ट्रिपिंग की संख्या में हुई वृद्धि पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिये कार्य-योजना बनायें। हर ट्रिपिंग के विश्लेषण की व्यवस्था हो। तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों एवं विभाग स्तर पर ट्रिपिंग एवं मेंटीनेंस कार्यों की समीक्षा के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करें। श्री तोमर ने यह निर्देश बुधवार को मंत्रालय में तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के अध्यक्ष श्री विवेक पोरवाल एवं विद्युत वितरण कम्पनियों के प्रबंध संचालक उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मेंटीनेंस एवं ट्रिपिंग की मासिक समीक्षा का उत्तरदायित्व प्रबंध संचालक और मुख्य अभियंता का है। बड़े शहरों में फ्यूज ऑफ कॉल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये वाहन, मानव संसाधन एवं पर्याप्त मेंटीनेंस सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्रों में लगे उपकरणों को चालू करने, अर्थिंग ठीक करने, बड़े शहरों में 11 के.व्ही. लाइन की लम्बाई को कम करने एवं पर्याप्त मात्रा में ए.बी. स्विच स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेंटीनेंस करने वाले कार्मिकों को सेफ्टी उपकरण का उपयोग करने की हिदायत दी जाये। आवश्यकता अनुसार क्रेन की सुविधा भी उपलब्ध करायें।

नहीं दें आकलित खपत के देयक

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आकलित खपत के देयकों का सिस्टम खत्म करें। मीटर खराब होने की स्थिति में आकलित खपत की गणना इस तरह करें कि उपभोक्ता पर अत्यधिक भार नहीं आये। साथ ही खराब मीटर जल्द बदलें। गलत विद्युत देयकों की शिकायत को पंजी करें और उनके निराकरण की स्थिति से उपभोक्ता को सूचित करें। श्री तोमर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि के हर संभव प्रयास करें और फील्ड में लगातार दौरा करें।

Related Posts

Latest News

अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज
क्या आप जानते हैं कि मोर या तितली के पंखों का रंग असल में पेंट से नहीं, बल्कि उनकी सतह...
सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी
बिजली क्षेत्र के सरकारी विज्ञापन ने नई बहस को दिया जन्म
अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं को गति
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि