एनएचडीसी ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड

एनएचडीसी ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड

नई दिल्ली,28 अगस्त 2022 -नर्मदा हाइड्रौइलेक्टिकल ड्वेलप्मेन्ट कारपोरेशन (एनएचडीसी) ने 27 अगस्त को 39.08 मिलियन यूनिट का अब तक का उच्चतम दैनिक उत्पादन हासिल किया है।कार्पोरेशन अंतर्गत इंदिरा सागर जलविधुत गृह ने 26.13 एमयू और उसकी डाउन स्ट्रीम परियोजना ओंकारेश्वर जल विधुत गृह ने 12.95 एमयू उत्पादन कर दैनिक उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया है। यही नहीं इंदिरा सागर पावर स्टेशन ने 27 अगस्त को ही अब तक का सर्वाधिक एकल दिवसीय संयंत्र उपलब्धता कारक (पीएएफ) 108.59 प्रतिशत हासिल किया है।

इससे पहले बीते 12 अगस्त 2022 को दोनों परियोजनाओं से कुल रिकार्ड 37.2582 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ था। 12 अगस्त को दोनों परियोजनाओं से क्रमशः 24.4408 मिलियन यूनिट और 12.8174 मिलियन यूनिट का उच्चतम दैनिक उत्पादन हुआ था।

इंदिरा सागर परियोजना

इंदिरा सागर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जो मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में पुनासा गांव से 10 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के दाएं तट पर स्थित है। इस परियोजना की आधारशिला भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा दिनांक 23.10.1984 को रखी गई। परियोजना की संस्थापित विद्युत क्षमता 1000 मेगावाट (8X125) है तथा इसे 2698.00 मिलियन यूनिट का वार्षिक विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु डिजाइन किया गया है ।इंदिरा सागर बांध की लम्बाई 653 मीटर तथा आधार से अधिकतम ऊॅचाई 92 मीटर है।

ओंकारेश्वर परियोजना

ओंकारेश्वर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जो इंदिरा सागर परियोजना से 40 किलोमीटर डाउन स्ट्रीम में स्थित है।इस परियोजना की आधारशिला भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिनांक 30.08.2003 को रखी गई। इस परियोजना की समस्त आठों इकाईयों से नवम्बर 2007 से विद्युत उत्पादन आरंभ कर दिया गया है।  इस परियोजना की संस्थापित विद्युत क्षमता 520 मेगावाट (8X65) है तथा इसे 1167 मिलियन यूनिट का वार्षिक विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु डिजाइन किया गया है ।

Latest News

कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन स्थल है लास वेगास का MSG Sphere
कोयला उत्पादन में 5.85% की वृद्धि
108 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण से ही बचेगा पत्थर खनन व्यवसाय
करोड़पतियों के संगठन की बागडोर अब अजय सिंह के हाथ में
वर्ष 2022 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को
मराठवाड़ा क्षेत्र में आर्थिक प्रगति को गति देगा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र
अनचाहे संदेशों के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऐसे ठगते हैं साइबर अपराधी
सूर्य के क्रोमोस्फीयर के असमान घूर्णन को मापने की मिली उपलब्धि
क्या इस बार भारत पैसा कमाने आ रहा है coldplay रॉक बैंड