टाटा पावर की FY26 Q1 में रिकॉर्ड 45,589 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन
416% की जबरदस्त वृद्धि
भारत की अग्रणी रूफटॉप सोलर कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 45,589 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 8,838 इंस्टॉलेशन की तुलना में 416% की जबरदस्त वृद्धि को दर्शाता है।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ TPREL ने भारत के रूफटॉप सोलर क्षेत्र में अपनी प्रमुख भूमिका को और मजबूत किया है। अब तक कंपनी ने पूरे देश में कुल 2,04,443 इंस्टॉलेशन पूरे किए हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता 3.4 गीगावाट (GW) से अधिक है। यह उपलब्धि भारत के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में एक मजबूत कदम है।
प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना में योगदान
TPREL भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ में भी सक्रिय भागीदार है। कंपनी ने ‘घर-घर सोलर’ अभियान के जरिए आम जनता, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को अनुकूलित रूफटॉप सोलर समाधान प्रदान कर सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
पूरे भारत में सशक्त नेटवर्क
TPREL ने देशभर में 604 चैनल पार्टनर और 240 अधिकृत सेवा साझेदारों के साथ 400+ शहरों और 560+ स्थानों में मजबूत उपस्थिति बनाई है। कंपनी की सेवाएं अब तक 2 लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुँच चुकी हैं, जिनमें 1.8 लाख ग्राहक केवल आवासीय वर्ग से हैं।
सौर निर्माण में भी अग्रणी
रूफटॉप सोलर में लीडरशिप के साथ-साथ TPREL ने 4.3 GW की सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण क्षमता भी स्थापित की है। यह उपलब्धियाँ कंपनी की सौर ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में मजबूती और भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को गति देने के संकल्प को दर्शाती हैं।