गैस आधारित बिजली संयंत्रों को लेकर चर्चा
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,12 सितंबर 2022-केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की अध्यक्षता में देश में गैस आधारित बिजली संयंत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक हुयी।
बैठक में बिजली मंत्रालय के सचिव, सीईए के अध्यक्ष, सीएमडी (पोस्को और एनटीपीसी) और बिजली मंत्रालय, एमओपीएनजी और गेल के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
गैस आधारित संयंत्रों की स्थापित क्षमता 24856 मेगावाट
देश में वर्तमान में गैस आधारित बिजली सयंत्रों की स्थापित क्षमता 24856.21 मेगावाट है। इसमें स्टेट सेक्टर में 7044.05 मेगावाट,प्राइवेट सेक्टर में 10574.24 मेगावाट तथा सेंट्रल सेक्टर में 7237.91 मेगावाट के सयंत्र स्थापित है।
Related Posts
Latest News
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
14 Dec 2024 08:03:04
ऊर्जा दक्षता अनवरत विकास की आधारशिला है, जो प्रगति और पर्यावरण प्रबंधन के धागों को एक साथ बुनती है। भारत...