रिहन्द और ओबरा डैम के फाटक खुले

लगातार दूसरे वर्ष खुला रिहन्द बांध का गेट

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मौजूद रिहन्द बांध के फाटक लगातार दूसरे वर्ष पुनः खोल दिए गए है। फाटक खुलने को देखते हुए बिहार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिहन्द के फाटक खुलने के कारण उसके डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट ओबरा डैम के भी एक फाटक को खोल दिया गया है। ओबरा डैम के कई और फाटक खोलने की संभावना को देखते हुए ओबरा बांध खंड तैयारी में जुट गया है। फिलहाल रिहन्द बांध के फाटक संख्या सात को पांच फ़ीट खोला गया है। ओबरा के एक फाटक को सोमवार देर रात डेढ़ बजे खोला गया था। जिसे सुबह बंद कर दिया गया था।  सोमवार दोपहर रिहन्द के एक फाटक के खुलने को देखते हुए ओबरा के फाटक को खोलने की तैयारी पुनः शुरू कर दी गयी है। 

इससे पहले रिहन्द बांध का जलस्तर सोमवार तड़के अधिकतम जलस्तर ( एमडब्ल्यूएल ) 867.56 फीट को पार कर गया था। सुबह आठ बजे रिहन्द का जलस्तर 867.8 फीट पहुँच गया था। 
Capturewqeerr
ओबरा डैम
इनफ्लो में हो रही कमी 

फिलहाल रिहन्द में पानी की आवक में तेजी से कमी होते जा रही है। 27 जुलाई सुबह आठ बजे जहाँ पानी की आवक 171000 क्यूसेक के करीब हो रहा था,वहीं 28 जुलाई सुबह आठ बजे यह घटकर 41000 क्यूसेक के करीब आ गया है। मौसम विभाग ने फिलहाल इसमें मंगलवार सुबह तक लगभग 15000 क्यूसेक की और कमी का पूर्वानुमान जताया है।

रिहन्द में आने वाली रिहन्द और चाचर नदियों के जलस्तर में काफी कमी आ गयी है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 26 जुलाई को रिहन्द का जलस्तर 405.3 मीटर पहुँच गया था जो सोमवार सुबह 10 बजे तक घटकर 399.54 मीटर तक घट गया है। हालांकि मानसून सत्र के दो माह शेष होने को देखते हुए रिहन्द बांध के लिए अनुकूल स्थिति बन गयी है। 

 

Latest News

सरकारी विफलता छुपाने को कर्मचारियों को बना रहे खलनायक: दिनकर कपूर सरकारी विफलता छुपाने को कर्मचारियों को बना रहे खलनायक: दिनकर कपूर
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बिजली संकट सिर्फ एक तकनीकी या मौसमी समस्या नहीं, बल्कि सरकार की नीतिगत विफलताओं और...
निधि नारंग के कार्यकाल पर लगा विराम, संघर्ष समिति ने की जांच की मांग
अब खिड़कियां ही करेंगी बिजली की बचत और स्टोरेज
लद्दाख की पूगा घाटी में मिला जीवन के रहस्य का सुराग
चार्जिंग स्टेशन लगाइए और कीजिए कमाई, बिना लाइसेंस के खोलिए EV चार्जिंग बिज़नेस!
हाइड्रो पंप स्टोरेज परियोजनाओं को मिली नई रफ्तार
सिंगरौली में कोयला अपशिष्ट से मिला दुर्लभ मृदा तत्वों का खजाना
रिहन्द और ओबरा डैम के फाटक खुले
अधिकतम जलस्तर को पार कर गया रिहन्द बांध
प्रदेश की बिजली व्यवस्था को ट्रिपिंग मुक्त बनाने के लिए सख्त निर्देश