रिहन्द और ओबरा डैम के फाटक खुले
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मौजूद रिहन्द बांध के फाटक लगातार दूसरे वर्ष पुनः खोल दिए गए है। फाटक खुलने को देखते हुए बिहार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिहन्द के फाटक खुलने के कारण उसके डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट ओबरा डैम के भी एक फाटक को खोल दिया गया है। ओबरा डैम के कई और फाटक खोलने की संभावना को देखते हुए ओबरा बांध खंड तैयारी में जुट गया है। फिलहाल रिहन्द बांध के फाटक संख्या सात को पांच फ़ीट खोला गया है। ओबरा के एक फाटक को सोमवार देर रात डेढ़ बजे खोला गया था। जिसे सुबह बंद कर दिया गया था। सोमवार दोपहर रिहन्द के एक फाटक के खुलने को देखते हुए ओबरा के फाटक को खोलने की तैयारी पुनः शुरू कर दी गयी है।
इससे पहले रिहन्द बांध का जलस्तर सोमवार तड़के अधिकतम जलस्तर ( एमडब्ल्यूएल ) 867.56 फीट को पार कर गया था। सुबह आठ बजे रिहन्द का जलस्तर 867.8 फीट पहुँच गया था।

इनफ्लो में हो रही कमी
फिलहाल रिहन्द में पानी की आवक में तेजी से कमी होते जा रही है। 27 जुलाई सुबह आठ बजे जहाँ पानी की आवक 171000 क्यूसेक के करीब हो रहा था,वहीं 28 जुलाई सुबह आठ बजे यह घटकर 41000 क्यूसेक के करीब आ गया है। मौसम विभाग ने फिलहाल इसमें मंगलवार सुबह तक लगभग 15000 क्यूसेक की और कमी का पूर्वानुमान जताया है।
रिहन्द में आने वाली रिहन्द और चाचर नदियों के जलस्तर में काफी कमी आ गयी है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 26 जुलाई को रिहन्द का जलस्तर 405.3 मीटर पहुँच गया था जो सोमवार सुबह 10 बजे तक घटकर 399.54 मीटर तक घट गया है। हालांकि मानसून सत्र के दो माह शेष होने को देखते हुए रिहन्द बांध के लिए अनुकूल स्थिति बन गयी है।