पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने भोपाल में पहली बार उपयोग किया 200 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर

पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने भोपाल में पहली बार उपयोग किया 200 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर

भोपाल,बुधवार, सितम्बर 14, 2022- मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने भोपाल के अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में लगभग 13 करोड़ की अनुमानित लागत से 200 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित किया है। गत दिवस 220 के व्ही सबस्टेशन गोविंदपुरा, भोपाल में मेसर्स टी एंड आर द्वारा निर्मित इस 200 एमव्हीए के पावर ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया।

कम जगह में अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता अतुल जोशी ने बताया कि भोपाल महानगर में विश्वसनीय और सतत् विद्युत ट्रांसमिशन के लिए 220 के व्ही सबस्टेशन गोविंदपुरा में क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता हुई। भोपाल की घनी आबादी में स्थित गोविंदपुरा सबस्टेशन में जगह की कमी को देखते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 के व्ही सबस्टेशन गोविंदपुरा में विशेष डिजाइन से तैयार करवा कर 200 एम व्ही ए क्षमता का यह ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है।

अधिक क्षमता के साथ यह ट्रांसफार्मर प्रचलित 160 एम व्ही ए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के सेटअप में ही स्थापित किया गया है। इस कारण सीमित जगह में भोपाल को 40 एम व्ही ए की अतिरिक्त ट्रांसफारमेशन क्षमता उपलब्ध की जा सकी। भोपाल की कुल स्थापित क्षमता अब बढ़कर 1294 एम व्ही ए की हो गई है।

भोपाल महानगर की घनी आबादी को होगा फायदा

इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से भोपाल के शहरी और गोविंदपुरा के औद्योगिक क्षेत्र को फायदा मिलेगा। इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से इन क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पर्याप्त विद्युत आपूर्ति उचित वोल्टेज में की जा सकेगी। साथ ही 132 के व्ही सबस्टेशन लालघाटी, अयोध्या नगर, चंबल, एम ए सी टी, बगरौदा, तथा अमरावत खुर्द सबस्टेशनों को भी 220 के व्ही सबस्टेशन गोविंदपुरा भोपाल सबस्टेशन से उल्लेखनीय सपोर्ट मिल सकेगा। इसके अलावा नजदीकी 132 के व्ही सबस्टेशन बैरासिया को भी फायदा होगा।

Related Posts

Latest News

सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की योजना के खिलाफ आज प्रदेश भर के...
बिजली क्षेत्र के सरकारी विज्ञापन ने नई बहस को दिया जन्म
अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं को गति
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट