सोनभद्र के देवेश मिश्रा 'ज्योतिष भूषण सम्मान' से हुए सम्मानित
सोनभद्र,16 सितम्बर,2022- जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज निवासी ज्योतिष के क्षेत्र में अपना एक अलग आयाम स्थापित करने वाले देवेश मिश्रा 'गुरु जी' को नई दिल्ली में बांके बिहारी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में ज्योतिष भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। जनपद सोनभद्र के मूलतः निवासी श्री मिश्रा के द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट योगदान से प्रभावित होकर संस्था द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू,पद्मभूषण अवार्डी डॉक्टर सरोजा वैद्यनाथन,भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश माहेश्वरी,सेलेब सिंगर गुलशन सुमन, मॉडल/अभिनेत्री पायल नइब,फैशन डिजाइनर अमित आहूजा,अमिता छाबरा एंव संस्था की संस्थापक साक्षी जैन के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके एंव बच्चों ने स्वागत गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सम्मान प्राप्त करने पर देवेश मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान माता पिता और गुरु के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि देश स्तर पर सम्मान मिलना आत्मविश्वास को और भी मजबूत करता है और अपने कर्तव्य क्षेत्र में और भी तन्मयता से कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। कहा कि मनुष्य को अपने जीवन मे आध्यत्मिक शक्ति का विकास करना चाहिए,बिना आध्यात्मिक जीवन के सुख,शांति और सफलता मिल पाना मुश्किल है।
कहा कि मनुष्य को अपने लक्ष्य पर नजर और अपनी मेहनत पर विश्वास रखना चाहिए,सफलता एक ना एक दिन जरूर मिलेगी क्योकि सफलता की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिलने पर युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी,बड़हर की राजकुमारी दीक्षा,दिलीप चौबे,डॉ0 सन्तोष मिश्रा,युवक मंगल दल के जिला उपाध्यक्ष सन्तपति मिश्रा,युमंद सलाहकार समिति के जिला संयोजक नवीन सिंह,अध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता,डॉक्टर राकेश पाण्डेय,गोपाल केशरी,चंदन चौबे,आशीष,सोनू आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।