भारत की सबसे बड़ी निर्माणाधीन जलविधुत परियोजना में मिली बड़ी सफलता
वर्टिकल सर्ज शाफ्ट नंबर 2 में उत्खनन और सर्ज टनल नंबर 4 में हेडिंग खुदाई का काम पूरा
नई दिल्ली,3 अक्टूबर 2022-नॅशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन द्वारा निर्माणाधीन भारत की सबसे बड़ी जलविधुत परियोजना के निर्माण में आ रही बड़ी बाधाओं के बीच बड़ी सफलताएं भी मिल रहीं हैं। अरुणांचल प्रदेश में 2000 मेगावाट क्षमता की सुबनसिरी लोअर जलविद्युत परियोजना को पूरा करने की दिशा में वर्टिकल सर्ज शाफ्ट नंबर 2 में उत्खनन और सर्ज टनल नंबर 4 में हेडिंग खुदाई का काम को पूरा कर लिया गया है। अत्यंत खतरनाक परिस्थितियों के बीच मिली सफलता के बाद कंस्ट्रक्शन टीम में काफी ख़ुशी है।
रन-ऑफ रिवर परियोजना
सुबानसिरी लोअर जल विद्युत परियोजना भारत में अभी तक प्रारम्भ की गई जल विद्युत परियोजनाओं में सबसे बड़ी है और यह सुबानसिरी नदी पर एक रन-ऑफ रिवर परियोजना है । परियोजना अरूणाचल प्रदेश तथा असम की सीमा पर उत्तरी लखीमपुर के निकट अवस्थित है । निकटतम रेल संपर्क नगांव और निकटतम हवाई अडडा लीलाबाड़ी / डिब्रूगढ़ है । परियोजना से अनुमानित औसत ऊर्जा उत्पादन किसी 90% विश्वसनीय वर्ष में 7421.59 एमयू है ।
परियोजना में 250 मेगावाट की कुल आठ इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। परियोजना की वर्ष 2002 में लागत 6285.33 करोड़ थी जिसमे जनवरी 2020 के मूल्य स्तर पर 19992.43 करोड़ रुपए पहुँचने की संभावना है। परियोजना की वाणिज्यिक संचालन की तिथि (सीओडी) अगस्त 2023 रखी गयी है।