बिजली कर्मियों का पूरे प्रदेश में ध्यानाकर्षण आंदोलन

बिजली कर्मियों का  पूरे प्रदेश में ध्यानाकर्षण आंदोलन

लखनऊ,17 नवंबर 2022-बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं, व अभियंताओं की न्यायसंगत समस्याओं का समाधान किए जाने हेतु विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ. प्र. के आवाह्न पर आज पूरे प्रदेश में ध्यानाकर्षण आंदोलन किया गया। इस परिपेक्ष्य में अनपरा और ओबरा परियोजना में प्रातः 9 से 11 बजे तक  संयुक्त संघर्ष समिति की आम सभा संपन्न हुई। इस आम सभा में सभी संगठनों के सदस्य सैकड़ो की तादाद में उपस्थित होकर प्रदेश सरकार और ऊर्जा प्रबंधन से अपने विभिन्न जायज मांगों को अविलंब पूरा करने की अपील की।प्रदेश सरकार और उच्च ऊर्जा प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध कर्मचारियों एवम अधिकारियों ने जमकर नारे लगाए।

सभा को संबोधित करते हुए अनपरा में इ.अदालत वर्मा एवं ओबरा में इ. आर.जी.सिंह ने विद्युत कर्मियों का मनमानी ढंग से उत्पीड़न पर उच्च ऊर्जा प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उच्च प्रबंधन की तानशाही रवैया प्रदेश में औद्योगिक अशांति का कारण बन सकती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का अपील करते हुए कहा कि विद्युत कर्मियों की ज्वलंत समस्या का निदान अति शीघ्र होना चाहिए।

अन्य वक्ताओं में इं. अंकित प्रकाश ने कहा कि समस्त कार्मिकों की सुरक्षा के लिए पावर सेक्टर एम्प्लॉइज एक्ट लागू किया जाना चाहिए। अन्य वक्ताओं में लालचंद जी ने सरकार के मंशा की आलोचना करते हुए सार्थक कदम उठाने की अपील की। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इं. अभय प्रताप सिंह ने समय से पदोन्नति, ससमय समयवद्ध वेतनमान, कर्मियों का कैशलैस इलाज, वेतन विसंगति सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर प्रबंधन एवम सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुद्दो को अति शीघ्र सुलझाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निराकरण यदि जल्द नहीं होगा तो कर्मचारी अधिकारी एक वृहद आंदोलन की तरफ अग्रसर होंगे।

सभा की अध्यक्षता इं. आर.जी. सिंह  द्वारा की गई एवं सभा का कुशल संचालन श्री योगेंद्र प्रसाद जी द्वारा किया गया। विभिन्न श्रमिक संगठन के अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे जिसमें प्रमुख रूप से हरदेव नारायण तिवारी, शाहिद अख्तर,आशीष कुमार, कैलाश नाथ, अम्बुज सिंह, उमेश कुमार, एवम दीपक कुमार सिंह इत्यादि थे।

    इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के  गणमान्य सदस्य एवं परियोजना कर्मी उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से ई0 निखिल चतुर्वेदी, ई0अनिल पाण्डे, ई0इंद्र कपूर, नवीन मिश्र, संदीप मधेशिया,आनन्द कुमार, प्रह्लाद शर्मा,नवीन चावला, पंकज गुप्ता श्रीजीत, दीपू शशिकांत पाण्डे, सतीश कुमार,अरुण कुमार, विजय सिंह, उमेश चंद,पशुपति विश्वकर्मा,प्रभात कुमार पांडेय,विनोद सिंह यादव सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts

Latest News

अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट
इक्विटी ट्रिक से लूट की तैयारी? 42 जनपदों की विद्युत संपत्तियां खतरे में!
भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा बायोडिग्रेडेबल वॉटर प्यूरीफायर
भारतीय रेलवे की साइलो लोडिंग से थर्मल प्लांट में कोयले का रिकॉर्ड स्टॉक